News

2024 South 10 Big Budget Films Including Kanguva To Devara At Worldwide Box Office



Guntur Kaaram

इस फिल्म में महेश बाबू नजर आने वाले हैं. Guntur Kaaram के जरिए पर्दे पर त्रिविक्रम श्रीनिवासम का काम भी देखने को मिलेगा. उम्मीद जताई जा रही है कि ये फिल्म 12 जनवरी तक रिलीज हो जाएगी.

Captain Miller

धनुष के फैन्स इस फिल्म का इंतजार साल 2023 से ही कर रहे हैं. इस फिल्म धनुष अलग लुक और अलग अंदाज में दिखेंगे. जिन्हें इस अंदाज में तराशा है अरुण माथेश्वरण ने. ये फिल्म भी 12 जनवरी को सिने स्क्रीन पर दिख सकती है.

Malai Kottai Vaaliban

इस फिल्म में मोहनलाल का दमदार अवतार नजर आएगा. फिल्म को डायरेक्ट किया है लिजो जोस पेल्लिसरी ने. ये फिल्म फिल्म जनवरी माह की 25 तारीख को पर्दे पर नजर आ सकती है.

Devara

आरआरआर की जबरदस्त कामयाबी के बाद साउथ के सुपर स्टार जूनियर एनटीआर देवारा मूवी में दिख सकते हैं. इस फिल्म में उनके साथ जाह्नवी कपूर भी स्क्रीन शेयर करती दिख सकती हैं. ये फिल्म अप्रैल तक रिलीज हो सकती है.

Thangalaan

कोलार गोल्ड फील्ड पर बनी फिल्म केजीएफ के दोनों पार्ट्स हिट होने के बाद अब एक और फिल्म इसी कोलार गोल्ड फील्ड पर बनी हुई, रिलीज होने वाली है. डायरेक्टर पा रंजीत की इस फिल्म में चियांन विक्रम, पार्वती और माल्विका मोहनन दिखाई देंगे.

Pushpa: The rule

पुष्पा द राइज के बाद अब पुष्पा द रूल का इंतजार है, जो इस साल खत्म हो सकता है. अल्लू अर्जुन की ये मोस्ट अवेटेड मूवी 15 अगस्त 2024 तक रिलीज हो सकती है.

Game Changer

मेगा पावर स्टार राम चरण की ये मूवी भी सितंबर माह तक रिलीज हो सकती है. फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं  डायरेक्टर शंकर.

Kantara: Chapter 1

रिषभ शेट्टी की कांतारा के हिट होने के बाद इसका प्रीक्वेल बन रहा है जिसे नाम दिया गया है कांतारा चैप्टर वन. ये भी साल 2024 में रिलीज हो सकता है.

L2: Empuraan

साल 2024 में मोहनलाल की एक और फिल्म रिलीज हो रही है, जिसकी पोस्टर काफी चर्चा में रहा था. 

Kanguva

अपकमिंग तमिल फिल्म कंगुवा की झलक देख फैंस हैरान रह गए थे. वहीं इस फिल्म में सूर्या, बॉबी देओल, दिशा पटानी और योगी बाबू अहम रोल में दिखेंगे, 11 अप्रैल 2024 में रिलीज हो सकती है. 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *