Health

2018 Box Office Collection Day 15 2018 Continues To Earn With Above 100 Crore Worldwide And Above 50 Crore In India


2018 Box Office Collection Day 15: 2018 की ताबड़तोड़ कमाई, दुनिया भर में 100 करोड़ पार, भारत में बजट के चार गुना कर ली कमाई

2018 Box Office Collection Day 15: साउथ की 2018 ने की इतनी कमाई

नई दिल्ली:

2018 Box Office Collection Day 15: मलयालम मूवी 2018 का बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रखी है.  फिल्म मिन्नल मुरली से देश भर में पॉपुलर एक्टर टोविनो थॉमस की चर्चा इन दिनों जोरों पर है क्योंकि उनकी फिल्म ने बजट से चार गुना कमाई कर ली है, जिसके चलते फैंस भी उनके अपकमिंग प्रॉजेक्ट्स को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. इसी बीच 5 मई को रिलीज हुई मलयालम एक्टर की 2018 का 15वें दिन का कलेक्शन सामने आ गया है, जिसे देखने के बाद बॉलीवुड फिल्मों के फैंस भी तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे. 

यह भी पढ़ें

रिपोर्ट्स के मुताबिक, टोविनो थॉमस स्टारर ‘2018’ ने 13 दिनों के अंदर दुनिया भर में 111.6 करोड़ रुपये की कमाई की है. जबकि भारत में फिल्म 50 करोड़ रुपये पार कर हो गई है. सचनिक के अनुसार, 2018 ने 15वें दिन 3 करोड़ की कमाई की है, जिसके बाद फिल्म की कमाई 55.9 करोड़ हो गई है.

15 दिनों की कमाई की बात करें तो पहले दिन 1.7 करोड़ की ओपनिंग करने वाली 2018 ने दूसरे दिन 3.1 करोड़, तीसरे दिन 4.15 करोड़, चौथे दिन 3.85 करोड़, पांचवें दिन 4 करोड़, छठे दिन 4.2 करोड़, सातवें दिन 3.85 करोड़ की कमाई की है, जिसके बाद पहले हफ्ते का कलेक्शन 24.85 करोड़ हो गया है. इसके बाद दूसरे हफ्ते यानी आठवें दिन 4 करोड़, नौंवे दिन 5.2 करोड़, दसवें दिन 5.65 करोड़, 11वें दिन 3.65 करोड़, 12वें दिन 3.45 करोड़, 13वें दिन 3.25 करोड़, 14वें दिन 2.85 करोड़ की कमाई के बाद दूसरे हफ्ते का कलेक्शन 28.05 हो गया है. 

गौरतलब है कि 2018 की कहानी विनाशकारी बाढ़ के दौरान जिंदगी बचाने का लोग कैसी कैसी परिस्थिति का सामना करते हैं. इसके बारे में बताती है. इतना ही नहीं केरल के लोग आपदा से बचने के लिए मिलकर कैसे काम करते हैं यह भी दिखाती है.

सगाई में न्यूली एंगेज्ड कपल परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने किया Kiss



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *