‘2 महीने में जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दे केंद्र सरकार’, सुप्रीम कोर्ट पहुंची याचिका
जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है. चीफ जस्टिस ने याचिकाकर्ता के वकील से कहा कि वह मामले को सुनवाई के लिए लिस्ट करने पर विचार करेंगे।
जहूर अहमद भट और खुर्शीद मलिक नाम के याचिकाकर्ताओं ने कहा है, “केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में बयान दिया था कि जम्मू-कश्मीर में चुनाव होंगे. राज्य का दर्जा भी बहाल होगा. अब शांतिपूर्वक चुनाव हो चुके हैं. इसलिए, कोर्ट केंद्र को निर्देश दे कि वह 2 महीने में जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दे.