18 December Weather Update Cold wave Snowfall dense fog IMD Alert in delhi NCR UP Punjab Haryana Jharkhand JK himachal minus temperature
18 December Weather Update: जम्मू-कश्मीर और झारखंड जैसे राज्यों में न्यूनतम तापमान में गिरावट आने से उत्तरी और पूर्वी भारत के कई हिस्सों में शीतलहर जारी है. मंगलवार (17 दिसंबर, 2024) को दिल्ली में शीतलहर का असर कुछ खास देखने को नहीं मिला, लेकिन पंजाब और हरियाणा जैसे पड़ोसी राज्यों में बेतहाशा ठंडक बढ़ गई है. दिल्ली में शीतलहर का असर को नहीं रहा, लेकिन तापमान 5.9 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में पारा शून्य से नीचे पहुंच गया है.
भारतीय मौसम विभाग ने बुधवार (18 दिसंबर, 2024) के लिए घने कोहरे की संभावना जताई है, जिसमें अधिकतम 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. IMD के मुताबिक मंगलवार को पंजाब के फरीदकोट में न्यूनतम तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं अमृतसर में 2.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि लुधियाना और पटियाला दोनों में न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस रहा.
हरियाणा, राजस्थान और झारखंड का तापमान
हरियाणा की बात करें तो यहां हिसार जिला सबसे ठंडा रहा, जहां पर तापमान 1.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि सिरसा में 2.6 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. वहीं राजस्थान में शीतलहर का कहर जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान में ठंड बढ़ गई, जहां पर ज्यादातर जगहों पर तापमान सामान्य से कम दर्ज किया गया. करौली में रात के समय 1.3 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि फतेहपुर में 2.5 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं झारखंड के कांके में सबसे कम तापमान दर्ज किया गया, जहां पर 2.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राज्य के अधिकांश जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे रहा.
जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में माइनस में पहुंचा तापमान
पहाड़ी राज्य जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश की बात करें तो यहां पर भी ठंड बढ़ने से न्यूनतम तापमान में तेजी से गिरावट देखी गई है. आईएमडी के मुताबिक 26 दिसंबर तक मौसम मुख्य रूप से शुष्क रहेगा, साथ ही 21 और 22 दिसंबर की मध्यरात्रि को कश्मीर के ऊपरी क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी की संभावना है. यहां पर तो जम्मू-कश्मीर में तापमान माइनस में रहा. यहां पर कोनीबल में तापमान माइनस 8.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं पहलगाम में माइनस 6.8 डिग्री सेल्सियस, जबकि गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान माइनस 4 डिग्री दर्ज किया गया. मंगलवार को श्रीनगर में न्यूनतम तापमान माइनस 5.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
हिमाचल में शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट जारी
वहीं हिमाचल प्रदेश में स्थानीय मौसम विभाग ने कई स्थानों के लिए शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. यहां के 12 जिलों में अगले कुछ दिनों तक शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी. मौसम विभाग ने कहा कि ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और मंडी जिलों जैसे अलग-अलग स्थानों पर शीत लहर की स्थिति जारी रहने की संभावना है. प्रदेश में लाहौल और स्पीति के ताबो में सबसे ठंडी रात माइनस 6.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई. कुकुमशेरी में तापमान शून्य से 4.6 डिग्री, मनाली में शून्य से 2.1 डिग्री नीचे, हमीरपुर में 1.3 डिग्री सेल्सियस, सुंदरनगर में 0.5 डिग्री और ऊना में 0.4 डिग्री दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें- ‘खून की नदियां छोड़ो, कंकड़ चलाने की हिम्मत नहींं है’, अमित शाह ने बताया जम्मू-कश्मीर में क्या-क्या बदला?