17 घंटे की मैराथन बैठक के बाद राज्यसभा स्थगित, आज सुबह 11 बजे फिर शुरू होगी कार्यवाही

नई दिल्ली :
राज्यसभा की कार्यवाही 17 घंटे की मैराथन के बाद शुक्रवार सुबह करीब 4 बजे स्थगित कर दी गई. अब राज्यसभा की बैठक दिन में सुबह 11 बजे से फिर से शुरू होगी. कार्यवाही स्थगित करने से पहले सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि यह एक “दुर्लभ अवसर” है कि सदन सुबह 4.02 बजे समाप्त हो रहा है और उसी दिन सुबह 11 बजे फिर से बैठेगा. गुरुवार सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू हुई थी. निर्धारित तरीके से शून्यकाल और प्रश्नकाल हुआ. इसके बाद दोपहर 1 बजे वक्फ संशोधन विधेयक 2025 पर बहस शुरू हुई. शुक्रवार को रात करीब ढाई बजे यह विधेयक पारित हुआ. इसके बाद सदन ने मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा पेश किए गए एक प्रस्ताव को भी पारित कर दिया.