Sports

16 की उम्र में एक्टिंग डेब्यू, किया कुछ ऐसा कि मचा दिया था तहलका, 20 साल में हुईं गई थी प्रेग्नेंट, अब इंडस्ट्री से गायब है ये एक्ट्रेस




नई दिल्ली:

अस्सी और नब्बे के दौर में कई खूबसूरत एक्ट्रेस आई जिन्होंने लंबे समय तक स्क्रीन पर राज किया. लेकिन एक एक्ट्रेस ऐसी भी आई जो डेब्यू के समय महज 16 साल की थी. इस एक्ट्रेस ने एक बड़े स्टार के साथ डेब्यू फिल्म की और पहली ही फिल्म में अपनी खूबसूरती से लोगों को चौंका दिया. ये एक्ट्रेस हालांकि अब बॉलीवुड से दूर है लेकिन कहा जा रहा है कि ये स्क्रीन पर कमबैक करना चाहती है. इस फोटो में अपने बेटे के साथ दिख रही इस एक्ट्रेस को अगर आप पहचान नहीं पा रहे हैं तो हम आपकी मदद कर देते हैं.

पहली फिल्म से मचाया तहलका

जी हां, फोटो में दिख रही ये खूबसूरत एक्ट्रेस अपने जमाने की मशहूर एक्ट्रेस सोनम है. फिल्म त्रिदेव में अपनी शानदार एक्टिंग और डांस के जरिए घर घर में पहचानी जाने वाली सोनम का असली नाम बख्तावर खान है. सोनम महज 16 साल की उम्र में एक्टिंग की दुनिया में आ गई थी. उनको बॉलीवुड में पहला ब्रेक मिला ऋषि कपूर के साथ.

फिल्म का नाम था विजय, इस फिल्म में सोनम ने स्विम वियर पहनकर तहलका मचा दिया. इसके बाद उनको 1989 में फिल्म त्रिदेव का ऑफर मिला. त्रिदेव में सोनम कपूर ने मॉर्डन किरदार निभाया और लोगों के दिलों पर छा गई. इस फिल्म में उन पर फिल्माया गया तिरछी टोपी वाले उस वक्त हर जुबान पर चढ़ गया था. इसके बाद सोनम ने कुछ अच्छी फिल्मों में काम किया जैसे विश्वात्मा और अजूबा, गोला बारूद,आसमान से ऊंचा, फतेह, क्रोध, अपमान की आग, हम भी इंसान हैं, मिट्टी और सोना आदि.

शादी के बीस साल बाद तलाक

त्रिदेव की शूटिंग के दौरान फिल्म के डायरेक्टर राजीव राय उन पर मोहित हो गए. राजीव और सोनम ने कुछ समय डेटिंग की और फिर शादी कर ली. उस वक्त सोनम की उम्र महज बीस साल थी. इसके कुछ समय बाद राजीव राय देश छोड़कर विदेश जा बसे और सोनम को इंडस्ट्री को अलविदा कहना पड़ा. सोनम और राजीव राय के घर एक बेटे का जन्म हुआ. हालांकि शादी के 20 साल बाद राजीव और सोनम का तलाक हो गया और सोनम बेटे के साथ वापस इंडिया लौट आईं. कहा जा रहा है कि एक बार फिर सोनम बॉलीवुड में कमबैक के लिए कोशिशें कर रही हैं. पिछले साल खबरें आ रही थी कि एक्ट्रेस बिग बॉस ओटीटी में दिख सकती हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.







Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *