Fashion

14 Trains Passing Through Katihar Were Canceled on Different Dates Due to Fog ANN


Katihar Train News: बिहार के कटिहार से होकर गुजरने वाली 14 ट्रेनों को अलग-अलग डेट में रद्द किया गया है. रेलवे की ओर से कुहासे को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. ये सारी लंबी दूरी वाली ट्रेनें हैं. इन 14 मेल एक्सप्रेस में से किसी ट्रेन को सप्ताह में एक दिन तो किसी को दो दिन के लिए रद्द किया गया है.

कटिहार रेल मंडल के सीनियर डीसीएम धीरज चंद्र कलिता ने बताया कि कटिहार रेल मंडल के सीमांचल के क्षेत्र से होकर गुजरने वाली कुल 14 ट्रेनों को अप डाउन में निर्धारित तिथि के दिन रेल प्रशासन द्वारा सुरक्षा के दृष्टिकोण से रद्द किया गया है. इसमें मुख्य रूप से अवध आसाम एक्सप्रेस, महानंदा एक्सप्रेस, नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस सहित अन्य साप्ताहिक ट्रेन शामिल हैं.

सप्ताह में एक दिन रद्द होने वाली ट्रेनें

ट्रेन नंबर 12523 को प्रत्येक मंगलवार, ट्रेन नंबर 12524 को प्रत्येक बुधवार, ट्रेन नंबर 15809 को प्रत्येक शनिवार, ट्रेन नंबर 15910 को प्रत्येक मंगलवार और ट्रेन नंबर 15621 को प्रत्येक गुरुवार के लिए रद्द किया गया है. इसके अलावा ट्रेन नंबर 15622 को हर शुक्रवार, ट्रेन नंबर 15619 को हर मंगलवार, ट्रेन नंबर 15620 को हर सोमवार के लिए रद्द किया गया है. 

सप्ताह में दो दिन रद्द होने वाली ट्रेनें

वहीं कुछ ट्रेनें ऐसी हैं जिसे सप्ताह में दो दिन के लिए रद्द किया गया है. ट्रेन नंबर 15903 को हर सोमवार और शुक्रवार, ट्रेन नंबर 15904 को हर बुधवार और रविवार, ट्रेन नंबर 12505 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस को रविवार और बुधवार, ट्रेन नंबर 12506 को हर मंगलवार और शुक्रवार, ट्रेन नंबर 15453 महानंदा एक्सप्रेस को हर बुधवार और शनिवार एवं ट्रेन नंबर 15484 को हर शुक्रवार और सोमवार के लिए रद्द किया गया है.

28 फरवरी तक के लिए किया गया है रद्द 

बता दें कि ये सभी ट्रेनें आगामी 28 फरवरी 2025 तक के लिए रद्द रहेंगी. सीनियर डीसीएम ने आम यात्रियों से अपील करते हुए कहा कि रेल प्रशासन की ओर से कुहासे को देखते हुए यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह निर्णय लिया गया है. यात्री अपना आरक्षण लेने के पूर्व एक बार रेलवे की वेबसाइट पर जाकर ट्रेन के संबंध अपडेट हो लें और यदि कोई भी दिक्कत आती है तो यात्री रेलवे के टोल फ्री नंबर 139 पर फोन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- Nitish Kumar:नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा स्थगित, मनमोहन सिंह के निधन के बाद लिया गया निर्णय



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *