14 Hostages And 42 Prisoners To Be Released Today Under Gaza Ceasefire Agreement: Israel – गाजा युद्धविराम समझौते के तहत आज रिहा होंगे 14 बंधक और 42 कैदी : इजरायल

इजरायली अधिकारियों के मुताबिक आज 42 कैदियों को मुक्त किया जाएगा.
यरूशलम :
इजरायल (Israel) के अधिकारियों ने कहा कि 7 अक्टूबर को हमास के हमलों (Hamas Attack) के बाद गाजा पट्टी में रखे गए 14 बंधकों को शनिवार को संघर्ष विराम समझौते के दूसरे दिन रिहा कर दिया जाएगा. साथ ही उन्होंने बताया कि 42 फिलिस्तीनी कैदियों को भी रिहा किया जाएगा.