11 Killed And 12 Injured As Truck Rams Into Bus On National Highway Stretch In Rajasthan Bharatpur – राजस्थान के भरतपुर में नेशनल हाईवे पर ट्रक और बस की टक्कर, 11 लोगों की मौत
राजस्थान के भरतपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर भयानक सड़क हादसे की खबर आ रही है. जानकारी के मुताबिक भरतपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रक और बस की टक्कर हो गई. इस सड़क हादसे में 11 की मौत हो गई. जबकि हादसे में 12 लोग घायल बताए जा रहे हैं. बस राजस्थान के पुष्कर से उत्तर प्रदेश के वृन्दावन जा रही थी. यह हादसा तब हुआ जब बस एक पुल पर खराब हो गई थी.