News

11 साल में पहली बार RSS हेडक्वार्टर जाएंगे पीएम मोदी, आंबेडकर की दीक्षाभूमि का दौरा भी करेंगे


PM Modi In RSS Headquarters: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 साल में पहली बार नागपुर स्थित RSS मुख्यालय जाएंगे. आज (30 मार्च) यहां के स्मृति मंदिर में वह RSS के संस्थापकों को श्रद्धांजलि देंगे. वह संघ प्रमुख मोहन भागवत से भी मुलाकात करेंगे.

पीएम बनने के बाद से ही वह यहां नहीं आए हैं. पीएम मोदी इस खास दौरे में RSS के संस्थापकों में से एक गोलवलकर की याद में बनाया गए सुपर स्पेशियलिटी आई हॉस्पिटल ‘माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर’ की आधारशिला भी रखेंगे.

इसके बाद वह नागपुर की दीक्षाभूमि भी जाएंगे, जहां 1956 में बाबा साहेब आंबेडकर ने हजारों अनुयायियों के साथ बौद्ध धर्म अपनाया था. यहां पीएम मोदी डॉ. भीम राव आंबेडकर श्रद्धांजलि देंगे. 

प्रधानमंत्री अपने कार्यक्रम में नागपुर में सोलर डिफेंस एंड एयरोस्पेस लिमिटेड की एम्युनेशन फैसिलिटी का भी दौरा करेंगे. यहां वे UAV विमानों के लिए बनाई गई 1250 मीटर लंबी और 25 मीटर चौड़ी हवाई पट्टी का उद्घाटन करेंगे.

खबर में अपडेशन जारी है…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *