11 करोड़ के सिक्का घोटाले में CBI का बड़ा एक्शन, SBI का भगोड़ा कैशियर गिरफ्तार
<p style="text-align: justify;">केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मेहंदीपुर बालाजी ब्रांच, जिला करौली (राजस्थान) में काम करने वाले एक पूर्व कैशियर राजेश कुमार मीणा को गिरफ्तार किया है. राजेश पर करीब 11 करोड़ रुपये के सिक्कों के गबन का आरोप है. वो पिछले लगभग तीन साल से फरार था और जांच से बचता फिर रहा था.</p>
<p style="text-align: justify;">सीबीआई ने इस केस की जांच 13 अप्रैल 2022 को शुरू की थी, जब राजस्थान हाईकोर्ट जयपुर बेंच ने SBI की याचिका पर ये केस पुलिस से लेकर CBI को सौंपा था. ये मामला पहले थाना टोडाभीम, जिला करौली में दर्ज हुआ था. राजेश कुमार मीणा इस केस का मुख्य आरोपी है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>अन्य बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ भी चार्जशीट फाइल</strong><br />राजेश कुमार मीणा पर आरोप है कि उसने बैंक में जमा किए जाने वाले सिक्कों में बड़ी हेराफेरी की. जांच में सामने आया कि करोड़ों रुपये के सिक्के बैंक रिकॉर्ड में तो दिखाए गए लेकिन असल में वो बैंक में जमा नहीं हुए. केंद्रीय जांच एजेंसी ने इस घोटाले में शामिल अन्य बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ भी चार्जशीट फाइल की है. हालांकि, राजेश मीणा तब से ही फरार चल रहा था और जांच में शामिल नहीं हो रहा था.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>राजेश कुमार मीणा को 5 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा गया </strong><br />सीबीआई की टीम ने बड़ी जांच के बाद 9 अप्रैल 2025 को राजेश मीणा को राजस्थान के भरतपुर जिले के गांव भेसीना, तहसील वीयर से गिरफ्तार किया. अगले दिन उसे जयपुर स्थित CBI कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने उसे 5 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है ताकि उससे और पूछताछ की जा सके. इस मामले में सीबीआई की जांच अभी भी जारी है और उम्मीद की जा रही है कि पूछताछ में इस घोटाले से जुड़े और भी कई अहम खुलासे हो सकते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/news/india/cbi-registered-11-cases-against-16-personnel-deployed-at-the-army-aviation-centre-in-nashik-over-corruption-charges-ann-2922994">CBI ने नासिक के आर्मी एविएशन सेंटर में तैनात 16 के खिलाफ दर्ज किए 11 मामले, भ्रष्टाचार का लगाया आरोप</a></strong></p>
Source link