10 Pics: Fire, Smoke, And A Tale Of Despair From Israel-Gaza Border, Hamas Attack. Israel Palestine War – इजरायल-गाजा सीमा से आग, धुआं और निराशा की कहानी बयां करती 10 तस्वीरें

इजरायल के सुरक्षा बलों और फिलिस्तीनी समूहों के बीच यह युद्ध हो रहा है
इजरायल-गाज़ा युद्ध का आज चौथा दिन है. इज़रायली सेना ने दावा किया है कि हमास के डेढ़ हज़ार आतंकवादियों के शव बरामद हुए हैं. साथ ही ग़ाज़ा बॉर्डर पूरी तरह इज़रायली सेना के नियंत्रण में आ गया है.

ताश के पत्तों की तरह ढहती इमारतें और आसमान में चमकते रॉकेट – ये इजरायल-गाजा सीमा के दोनों ओर चल रही त्रासदी के दृश्य हैं.

यह युद्ध इजरायल के सुरक्षा बलों और हमास सहित फिलिस्तीनी समूहों के बीच लड़ा जा रहा है.
यह भी पढ़ें

अब तक दोनों पक्षों के 1,600 से अधिक नागरिक और सैनिक मारे जा चुके हैं.

इज़रायली सेना ने दावा किया है कि इज़रायल में 1,500 आतंकियों के शव बरामद हुए हैं.

युद्ध में अब तक 900 इज़रायली और 700 फ़िलिस्तीनी लोगों की मौत हो चुकी है, साढ़े पांच हज़ार से ज़्यादा घायल हुए हैं.

इज़रायल और हमास की इस लड़ाई में दोनों ओर से कई बेगुनाह मारे गए हैं. मरने वालों का आंकड़ा 1600 के पार कर गया है.

इजरायल के मुताबिक उसके क़रीब 900 लोगों की मौत हुई है और 2600 से ज़्यादा घायल हुए हैं, जिसमें से ज़्यादातर अस्पताल में हैं.

अब भी बड़ी संख्या में इज़रायलियों को हमास के आतंकवादियों ने बंधक बनाया हुआ है, जिसमें बच्चे, महिलाएं, बुज़ुर्ग शामिल हैं.

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतनयाहू ने कहा है कि कई फ़िलीस्तीन बंदूकधारी हमलावर अब भी इजरायल में मौजूद हैं.

इस बीच दोनों ओर से एक-दूसरे पर हमले भी जारी हैं.