10 cyber criminals arrested in Nawada for cheating in Discount on online shopping on Flipkart ann
Cyber Crime: नवादा साइबर थाना की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां पुलिस ने फ्लिपकार्ट के नाम पर ठगी करने वाले 10 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इन लोगों के पास से 33 मोबाइल, 3 लैपटॉप, 50 एटीएम कार्ड, 40 पासबुक, 25 चेक बुक, 80 सिम कार्ड, एवं 95 हजार रुपये कैश सहित अन्य सामान बरामद किए गए हैं. बताया जा रहा है कि फ्लिपकार्ट के नाम पर साइबर अपराधी भोले भाले लोगों को ठगने का काम करते थे. इसके बाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है. पुलिस की इस कार्रवाई से साइबर अपराधियों में हड़कंप मच गया है.
एसपी ने दी जानकारी
एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने पुलिस कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में पूरे मामले का खुलासा किया. एसपी ने कहा कि ईओयू ने ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी से डिलीवरी में पार्सल पर डिस्काउंट देने का झांसा देकर साइबर अपराधियों की ठगी की सूचना दी थी. साइबर थाने की डीएसपी सह थानाध्यक्ष प्रिया ज्योति के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया. एसआईटी ने विभिन्न जगहों पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर दस साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. प्रेस कांफेंस में डीएसपी के अलावा साइबर थाने के इंस्पेक्टर अमरनाथ कुमार व कांस्टेबल रंजीत रंजन समेत अन्य मौजूद रहे.
सामान किया गया बरामद
बरामद किए गए सामानों में 95 हजार कैश, 33 मोबाइल, 03 लैपटॉप, 50 एटीएम कार्ड, 40 पासबुक, 25 चेकबुक, 80 सिम कार्ड, 01 चौपहिया वाहन व 35 पेज कस्टमर डेटा शीट शामिल है.
इन बदमाशों की हुई गिरफ्तारी
नवादा जिले के नरहट थाना क्षेत्र के पत्तल बिगहा गांव के स्व. रामाशीष सिंह के बेटे दीपक कुमार (26), नवादा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पकड़िया गांव के शैलेंद्र सिंह के बेटे राजू रंजन (27), वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के कुंभी गांव के रामसागर सिंह के बेटे अंकुश राज उर्फ आदित्य राज (26), नवादा के काशीचक थाना क्षेत्र के नेपुरा गांव के धनंजय कुमार के बेटे रविरंजन कुमार उर्फ अंकित कुमार (21), नवादा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पकड़िया गांव के शैलेंद्र सिंह के बेटे निशांत कुमार उम्र (24), झारखंड के कोडरमा जिले क डिडेबुआ थाना क्षेत्र के सानी गांव के स्व. रामेश्वर राणा के बेटे राजेंद्र राणा उम्र (30) की गिरफ्तारी हुई है.
इसके अलावे नालंदा जिले के सारे थाना क्षेत्र के गिलानी गांव के विजय प्रसाद के बेटे अशोक कुमार उम्र (28), कोडरमा जिले के मरकच्चो थाना क्षेत्र के कादोडीह गांव के बिहारी महतो के बेटे विरेंद्र कुमार वर्मा उम्र (37), नालंदा जिले के गिरियक थाना क्षेत्र के सकुची सराय गांव के ओमप्रकाश पंडित के बेटे धीरेंद्र कुमार उम्र (30) व नवादा के काशीचक थाना क्षेत्र के नेपुरा गांव के पंकज सिंह के बेटे सानू कुमार उम्र (18) शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: Nitish Kumar Party: दिल्ली में होगी JDU की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, लिया जाएगा बड़ा फैसला?