Sports

10-12 नहीं बल्कि सलमान खान की 17 फिल्मों ने कमाए हैं 150 करोड़ रुपये से ज्यादा, एक की कमाई तो 900 करोड़ के पार


10-12 नहीं बल्कि सलमान खान की 17 फिल्मों ने कमाए हैं 150 करोड़ रुपये से ज्यादा, एक की कमाई तो 900 करोड़ के पार

10-12 नहीं बल्कि सलमान खान की 17 फिल्मों ने कमाए हैं 150 से ज्यादा


नई दिल्ली:

बॉलीवुड में भाईजान कहे जाने वाले सलमान खान की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म सिकंदर 100 करोड़ी हो चुकी है. सलमान खान की ये फिल्म ईद पर रिलीज हुई थी और फैंस के लिए ईद का तोहफा कहा जा रहा है.यूं तो सिकंदर अभी तक 141 करोड़ की कमाई कर चुकी है लेकिन ऐसे दौर में जब फिल्में 500 करोड़ की कमाई कर रही है, इसे सिकंदर की धीमी रफ्तार ही कहा जाएगा. सिकंदर की कमाई भले ही धीरे धीरे बढ़ रही है लेकिन सलमान खान बॉक्स ऑफिस के सिकंदर बहुत पहले ही बन चुके हैं. सलमान खान की ऐसी कई फिल्में हैं जो 150 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी हैं. चलिए सलमान खान की ऐसी ही फिल्मों के बारे में बात करते हैं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ से ज्यादा की कमाई करके रिकॉर्ड तोड़े हैं.

सबसे पहले बात करते हैं उस फिल्म की जिसके चलते सलमान खान का नाम भाईजान पड़ गया. जी हां बात हो रही है फिल्म बजरंगी भाईजान. भारत और पाकिस्तान के रिश्तों पर बनी इस फिल्म ने 970 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई और सलमान खान फैंस के लिए भाईजान बन गए. इसके साथ साथ सुल्तान ने 614 करोड़ कमाकर बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. इसके अलावा टाइगर जिंदा है (564 करोड़), टाइगर 3 (466 करोड़), किक (388 करोड़), प्रेम रतन धन पायो (388 करोड़) ने भी लोगों को जमकर एंटरटेन किया था.

सलमान खान ने टाइगर के रूप में जितनी भी फिल्में की, सभी ने जोरदार कमाई की. इसमें एक था टाइगर पहला पार्ट था जिसने 334 करोड़ कमाए थे. फिल्म भारत ने 325 करोड़ कमाए और रेस 3 ने 294 करोड़ की कमाई की. दबंग 2 ने 253 करोड़, बॉडीगार्ड ने 252 करोड़, दबंग 3 ने 230 करोड़, दबंग पार्ट वन ने 221 करोड़ कमाए. यानी देखा जाए तो दबंग बने चुलबुल पांडे का किरदार लोगों को पसंद आया और सलमान खान की तीनों फिल्मों ने कमाल कर डाला. यहां तक कि सलमान खान के करियर की औसत फिल्म कही जाने वाली फिल्म ट्यूबलाइट ने भी अपने दौर में 211 करोड़ की कमाई कर ली थी. जय हो ने 195 करोड़ कमाए और रेडी ने 186 करोड़ की कमाई की थी. किसी का भाई किसी की जान फिल्म ने 182 करोड़ की कमाई करके लोगों का दिल जीत लिया था.






Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *