1 Killed 15 Houses Collapse Due To Heavy Rains In Delhi – दिल्ली में भारी बारिश के कारण 1 की मौत, 15 घर गिरे
नई दिल्ली:
शनिवार को शहर में भारी बारिश के बाद 15 घर ढह गए और एक व्यक्ति की मौत हो गई. इस बारे में दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने जानकारी मुहैया कराई. इससे पहले, करोल बाग में तिब्बिया कॉलेज सोसायटी में भारी बारिश के कारण दीवार गिरने से 58 वर्षीय रंजीत कौर नामक महिला की जान चली गई थी. इस बीच, भारी बारिश के कारण दिल्ली के कालकाजी इलाके में स्थित देशबंधु कॉलेज की पिछली दीवार गिर गई, जिससे लगभग 15 लग्जरी कारें और 10 से 12 मोटरसाइकिल और स्कूटर क्षतिग्रस्त हो गए.