Fashion

हिन्दू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता पर चलीं गोलियां, अजमेर शरीफ दरगाह के शिव मंदिर होने का किया था दावा


Firing On Vishnu Gupta: राजस्थान की अजमेर दरगाह में मंदिर होने का दावा करने वाले हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता पर गोलियों से हमला किया गया है. जानकारी के अनुसार, विष्णु गुप्ता पर आज शनिवार (24 जनवरी) की सुबह अजमेर से दिल्ली जाते समय हमला हुआ है. हालांकि, इस हमले में उन्हें गोली नहीं लगी है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है.

विष्णु गुप्ता के अनुसार, शनिवार सुबह गगवाना लाडपुरा पुलिया के पास बाइक सवार दो युवक उनकी कार का पीछा कर रहे थे. इस दौरान बाइक सवार में से एक ने उनकी कार पर फायर किया. इस बीच ड्राइवर ने कार की स्पीड तेज की, तो बाइक सवार अज्ञात बदमाश ने उनकी कार पर दूसरी बार गोली चलाई, जो कार के निचले हिस्से में लगी. इसके बाद जब ड्राइवर ने कार की स्पीड और तेज की तो हमलावर भाग गए.

मैं इस हमले से डरने वाला नहीं हूं- विष्णु गुप्ता
वहीं इस घटना के बाद विष्णु गुप्ता ने मीडिया से कहा, “यह जानलेवा हमला मुझे डराने के लिए किया गया है. वो मैसेज देना चाह रहे हैं कि यदि मैं अजमेर दोबारा आया तो मार दिया जाऊंगा. ऐसी धमकी मुझे यहां आने से पहले भी मिली थी, लेकिन मैं इस हमले से डरने वाला नहीं हूं. मैं लगातार संकट मोचन महादेव मंदिर के हर तारीख पर यहां आऊंगा. फिर चाहे ये गोली चलाएं या बम फेंके, मैं डरने वाला नहीं हूं. अजमेर दरगाह की सच्चाई सबसे सामने आएगी, क्योंकि वो संकट मोचन महादेव मंदिर है, अजमेर दरगाह नहीं है.”

पुलिस ने क्या कहा?
अजमेर एसपी वंदिता राणा ने कहा, “विष्णु गुप्ता ने फोन करके हमें बताया था कि दिल्ली जाते वक्त उनकी कार पर दो अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग की है. सूचना मिलते ही हमारी पूरी टीम मौके पर पहुंची. हमने एफएसएल टीम को भी बुलाया है, ताकि गाड़ी की जांच की जा सके. साथ ही रास्ते में लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से हमलावरों की तलाश की जा रही है.”

ये भी पढ़ें: ‘वायरल वीडियो से भ्रमित न हों’, देवनारायण मंदिर को लेकर MLA उदय लाल भड़ाना की अपील



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *