‘हिंदू एक साथ रहेंगे तो उन्हें याद आ जाएगी नानी’, ‘बंटोगे तो कटोगे पर और क्या बोले बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री?
Pandit Dhirendra Shastri Latest News: बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने ‘बटोगे तो कटोगे नारे’ पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि पूरे भारत के हिंदुओं को एक करना है. अगर आप बंटोगे तो बिल्कुल कटोगे. अगर हिंदू एक साथ रहेंगे तो उनकी नानी याद आ जाएगी. वे लोग गजवा-ए-हिन्द मांग रहे थे, हमने भगवा ए हिन्द मांग लिया तो उन्हें दिकत हो गई. पूरे देश के हिंदुओं को एक करने के लिए हम 21 नवंबर से यात्रा पर निकल रहे हैं.
शनिवार (2 अक्टूबर 2024) को गुवाहटी में कामख्या मंदिर में दर्शन करने पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि जाति तो प्राचीन समय में भी थी, लेकिन तब बंटे नहीं थे. मुसलमानों में भी कई जातियां हैं, लेकिन बात जब मजहब की आती है तो वे सब एक रहते हैं, जबकि हिंदुओं में ऐसा नहीं है. हिंदुओं पर जाति के हिसाब से बंटते जाते हैं.