Sports

हरियाणा विधानसभा चुनाव: कांग्रेस ने जारी की 40 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट, सिरसा से गोकुल सेतिया को टिकट




नई दिल्ली:

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को नॉमिनेशन की अंतिम तारीख है. सभी दलों की तरफ से तमाम सीटों पर उम्मीदवारों के नाम फाइनल किये जा रहे हैं. कांग्रेस पार्टी की तरफ से 40 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की गयी है.  सिरसा से गोकुल सेतिया को टिकट दिया गया है. रणदीप सुरजेवाला के पुत्र आदित्य सुरजेवाला को कैथल विधानसभा क्षेत्र से टिकट मिला है. कांग्रेस पार्टी ने पहली सूची में 41 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था. अब तक पार्टी की तरफ से 81 नामों का ऐलान किया जा चुका है. 

पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच गठबंधन की अटकलें लगाई जा रही हैं, हालांकि अरविंद केजरीवाल की पार्टी ने अब तक 70 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. वैसे, कांग्रेस नेतृत्व की तरफ से आप के साथ गठबंधन की संभावना को आधिकारिक रूप से खारिज नहीं किया गया है.

कांग्रेस ने पंचकूला से चंद्र मोहन, हिसार से रामनिवास रारा, बवानी खेड़ा से प्रदीप नरवाल, अंबाला शहर से निर्मल सिंह, ऐलनाबाद से भरत सिंह बेनीवाल और आदमपुर से चंद्रप्रकाश को उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस ने जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए भी बुधवार को पांच और उम्मीदवार घोषित किए. पूर्व उपमुख्यमंत्री ताराचंद को छंब विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया गया है.

आदमपुर से चंद्र प्रकाश, हांसी से राहुल मक्कड़, बरवाला से रामनिवास घोड़ेला, हिसार से रामनिवास राड़ा, नलवा से अनिल मान, लोहारू से राजबीर सिंह फरतिया, बाढड़ा से सोमबीर सिंह (श्योराण), दादरी से डॉ. मनीषा सांगवान, बवानीखेड़ा (एससी) से प्रदीप नरवाल, अटेली से अनिता यादव, नारनौल से राव नरिंदर सिंह, बावल (एससी) से डॉ. एम.एल. रंगा और कोसली से जगदीश यादव को पार्टी ने मैदान में उतारा है.

कांग्रेस ने पहली सूची में 32 और दूसरी सूची में नौ उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी. इस प्रकार अब तक वह 90 में से 81 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. राज्य में 5 अक्टूबर को एक चरण में मतदान होना है. नामांकन का 12 सितंबर को आखिरी दिन है. मतगणना 8 अक्टूबर को होगी.

ये भी पढ़ें-:

हरियाणा चुनाव: BJP की तीसरी लिस्ट में 3 उम्मीदवारों का नाम, सिरसा से रोहताश जांगड़ा को टिकट






Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *