हरियाणा में AAP-कांग्रेस गठबंधन पर संजय सिंह ने दिया बड़ा अपडेट, ‘सभी सीटों पर…’
हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस के बीच गठबंधन की चर्चा को लेकर सांसद संजय सिंह ने सोमवार (9 सितंबर) कहा अब हमारे पास समय कम बचा है. आप नेता संजय सिंह ने कहा कि नामांकन की तारीख 12 सितंबर है, हमारे पास भी समय नहीं है. सभी सीटों पर AAP की पूरी तैयारी है, आलाकमान के फैसले का इंतज़ार कर रहे हैं. हम जल्द ही उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करेंगे.