हरियाणा में हुआ कैबिनेट विस्तार, ये विधायक बने मंत्री
Haryana Cabinet Expansion: हरियाणा की नायब सिंह सैनी सरकार ने मंगलवार (19 मार्च) को कैबिनेट का विस्तार किया. नई सरकार में बीजेपी के विधायक कमल गुप्ता ने शपथ ली. कमल गुप्ता हिसार से विधायक हैं और खट्टर सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं.
कमल गुप्ता के बाद सीमा त्रिखा और महिपाल ढांडा ने राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के तौर पर शपथ ली. सीमा फरीदाबाद के बड़खल से विधायक हैं. वहीं ढांडा पानीपत ग्रामीण से विधायक हैं.
VIDEO | BJP’s Seema Trikha takes oath as minister in the Haryana Cabinet. pic.twitter.com/FCEWm5RxqR
— Press Trust of India (@PTI_News) March 19, 2024
कैबिनेट विस्तार में अनिल विज को जगह नहीं मिली है. विज मनोहर लाल खट्टर सरकार में गृहमंत्री रह चुके हैं. खट्टर के इस्तीफे के बाद नायब सिंह सैनी को सीएम बनाए जाने के फैसले से अनिल विज नाराज हैं. विज 12 मार्च को सीएम के शपथ में भी शामिल नहीं हुए थे. हालांकि पूर्व मंत्री विज नाराजगी से इनकार करते रहे हैं.
आज (मंगलवार, 19 मार्च) ही जब उनसे शपथ को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है.
हरियाणा कैबिनेट में मुख्यमंत्री समेत अधिकतम 14 मंत्री हो सकते हैं. नायब सिंह सैनी ने सीएम पद से मनोहर लाल खट्टर के इस्तीफे के बाद 12 मार्च को शपथ ली थी. उनके साथ पांच मंत्रियों को भी कैबिनेट में जगह दी गई.