हरियाणा में नेता प्रतिपक्ष के चयन पर सियासत गर्म, मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस पर साधा निशाना
<p style="text-align: justify;"><strong>Chandigarh Latest News:</strong> हरियाणा में बजट सत्र की शुरुआत के बावजूद नेता प्रतिपक्ष के चयन को लेकर कांग्रेस में खींचतान जारी है. इस पर हरियाणा सरकार में ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि साढ़े पांच महीने बीत चुके हैं, लेकिन कांग्रेस अब तक अपना नेता तय नहीं कर सकी है, ऐसे में वे सरकार का विरोध और विपक्ष की भूमिका कैसे निभाएंगे?</p>
<p style="text-align: justify;">अनिल विज ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष को लेकर कांग्रेस के अंदर जबरदस्त लड़ाई चल रही है. कुछ विधायक चाहते हैं कि हुड्डा विधायक दल के नेता बनें, लेकिन शायद हाईकमान को यह मंजूर नहीं है, जिस वजह से नेता प्रतिपक्ष चुनने में देरी हो रही है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>मंत्री अनिल विज ने कहा<br /></strong>मंत्री अनिल विज ने राज्यपाल के अभिभाषण की तारीफ करते हुए कहा कि यह विकासशील अभिभाषण था, जिसमें शिक्षा, खेल, किसानों समेत सभी वर्गों का ध्यान रखा गया. सरकार की सभी योजनाओं को राज्यपाल ने सदन में प्रस्तुत किया. इसके साथ ही इनेलो विधायक आदित्य चौटाला ने भी कांग्रेस पर निशाना साधा और नेता प्रतिपक्ष के मुद्दे पर कांग्रेस को कठघरे में खड़ा किया.</p>
<p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा कि आज तक हरियाणा के इतिहास में कभी नेता प्रतिपक्ष के चयन के लिए इतना इंतजार नहीं करना पड़ा. उन्होंने दावा किया कि भाजपा की सरकार कांग्रेस की ही देन है. कांग्रेस के विधायक खुद मीडिया के सामने इस मुद्दे पर बोलने से बच रहे हैं, क्योंकि उनके पास जवाब नहीं हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>आदित्य चौटाला ने कानून-व्यवस्था पर उठाए सवाल<br /></strong>आदित्य चौटाला ने राज्यपाल के अभिभाषण को सच्चाई से दूर बताते हुए सरकार पर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा, "प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमराई हुई है. हरियाणा में इतना भ्रष्टाचार पहले कभी नहीं हुआ, जितना इस सरकार में हो रहा है." उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार पोर्टल के माध्यम से भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है और पुरानी योजनाओं को नए प्रारूप में पेश कर रही है. इनेलो बजट सत्र में सरकार को हर मोर्चे पर घेरेगी.</p>
<p style="text-align: justify;">वहीं, कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने नेता प्रतिपक्ष के सवाल पर कहा कि कांग्रेस जनता के ज्यादा करीब रहना चाहती है. हालांकि, अब तक इस पर क्यों फैसला नहीं हुआ है, इस पर ज्यादा जानकारी नहीं है. कांग्रेस की तरफ से जो फैसला लिया जाएगा, वह हरियाणा के लिए अच्छा होगा.</p>
Source link