Fashion

हरियाणा में कांग्रेस की तीसरी लिस्ट जारी, कैथल से रणदीप सुरजेवाला के बेटे को टिकट


हरियाणा में कांग्रेस ने बुधवार (11 सितंबर) को उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की. 12 सितंबर को नामांकन की आखिरी तारीख से एक दिन पहले कांग्रेस ने हरियाणा की बची हुई 49 सीटों में से 40 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया. कैथल से रणदीप सुरजेवाला के बेटे आदित्य सुरजेवाला को टिकट दिया है. पंचकुला से भजनलाल के बेटे पूर्व डिप्टी सीएम चन्द्रमोहन को उम्मीदवार बनाया. अंबाला सिटी से निर्मल सिंह को मैदान में उतारा है. मुलाना से सांसद वरुण चौधरी की पत्नी पूजा चौधरी को उम्मीदवार घोषित किया है. 

कैथल में लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं रणदीप सुरजेवाला

बता दें कि हरियाणा कैथल सीट पर रणदीप सुरजेवाला लगातार जनसंपर्क कर रहे थे. उनका सोशल मीडिया अकाउंट कैथल में प्रचार की तस्वीरों से भरा हुआ है. सुरजेवाला राज्यसभा के सांसद हैं उन्होंने विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी. लेकिन पार्टी ने उनके बेटे को टिकट दिया. माना जा रहा था कि अगर सुरजेवाला को टिकट नहीं मिलता है तो पार्टी उनके बेटे को मैदान में उतार सकती है और ऐसा ही हुआ.

करनाल से सुमिता सिंह को टिकट

इसके अलावा जगाधरी सीट से अकरम खान, यमुनानगर से रमन त्यागी, पेहोवा से मनदीप सिंह, गुहला से देवेंद्र हंस, कालायत से विकास सहरान, पुंडरी से सुल्तान सिंह, इंद्री से राकेश कुमार कंबोज, करनाल से सुमिता सिंह, घरौंदा से वीरेंद्र सिंह राठौड़, पानीपत सिटी से वरिंदर कुमार शाह, राई से जय भगवान अंतिल, जींद से महाबीर गुप्ता, फतेहाबाद से बलावान सिंह दौलतपुरिया, रातिया से जरनैल सिंह और ऐलानाबाद से भारत सिंह बेनीवाल को टिकट दिया है.

हरियाणा में कांग्रेस की तीसरी लिस्ट जारी, कैथल से रणदीप सुरजेवाला के बेटे को टिकट

हथीन से मोहम्मद इरशाद पर भरोसा

आदमपुर सीट से चंद्र प्रकाश, हांसी राहुल मक्कड़, बरवाला सीट से राम निवास घोरेला, हिसार से राम निवास रारा, नालवा से अनील मान, लोहारू से राजबीर सिंह फरतिया, बाढड़ा से सोमवीर सिंह, दादरी से मनीषा सांगवान, भवानी खेरा से प्रदीप नारवाल, अटेली से अनीता यादव, नारनौल से राव नरेंद्र सिंह, बावल से एमएल रंगा, कोसिल से जगदीश यादव, पटौदी से पीयर्ल चौधरी, हथीन से मोहम्मद इरशाद, पलवल से करण दलाल, पृथला से रधुबीर तेवतिया, बड़खल से विजय प्रताप, बल्लभगढ़ से पराग शर्मा  और फरीदाबाद से लखन कुमार सिंगला को टिकट दिया है.

हरियाणा में कांग्रेस की तीसरी लिस्ट जारी, कैथल से रणदीप सुरजेवाला के बेटे को टिकट

निशाने पर थी कांग्रेस

हरियाणा में कांग्रेस की लिस्ट में हो रही देरी पर बीजेपी और जेजेपी ने निशाना साधा था. जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला की पार्टी ने तो यहां तक कह दिया, “इधर बेचारे कांग्रेसी बैठे है टिकट के इंतज़ार में, उधर जूतम- पैजार हो रही है दिल्ली के दरबार में.”

BJP ने हरियाणा की 3 सीटों पर उतारे उम्मीदवार, रामबिलास शर्मा का टिकट काटा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *