हरियाणा चुनाव रिजल्ट से पहले कुमारी सैलजा का बड़ा बयान, ‘ऐतिहासिक क्षण आ गया है, जब…’
Kumari Selja News: हरियाणा में विधानसभा चुनाव रिजल्ट से पहले कांग्रेस की वरिष्ठ नेता कुमारी सैलजा ने इतिहास रचने का दावा किया है. उन्होंने एक्स पर मंगलवार (8 अक्टूबर) की सुबह लिखा, ”हरियाणा के वीर और जागरूक नागरिकों को विनम्र प्रणाम. आज वह ऐतिहासिक क्षण आ गया है, जब आपका हर एक वोट इतिहास रचेगा.”
सिरसा से सांसद सैलजा ने कहा, ”8 अक्टूबर – केवल तारीख नहीं, यह जनता की जीत, लोकतंत्र की शक्ति, और आपके विश्वास की विजय का दिन है. समस्त हरियाणावासियों को अग्रिम शुभकामनाएं!”
हरियाणा के वीर और जागरूक नागरिकों को विनम्र प्रणाम।
आज वह ऐतिहासिक क्षण आ गया है, जब आपका हर एक वोट इतिहास रचेगा।
8 अक्टूबर – केवल तारीख नहीं, यह जनता की जीत, लोकतंत्र की शक्ति, और आपके विश्वास की विजय का दिन है।
समस्त हरियाणावासियों को अग्रिम शुभकामनाएं! pic.twitter.com/LmBp32YFcR
— Kumari Selja (@Kumari_Selja) October 8, 2024
कुमारी सैलजा हरियाणा में कांग्रेस की सीएम रेस में रही हैं. चुनाव के दौरान भी कई मौकों पर उन्होंने सीएम बनने की इच्छा जताई है. हालांकि बीच में उन्होंने कांग्रेस में टिकट बंटवारे में भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खेमे को तव्वजों मिलने पर नाखुशी जताई.