हरियाणा चुनाव में किसके पक्ष में माहौल? गोपाल कांडा का बड़ा दावा, बोले- ‘PM मोदी ने जितना…’
Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर आज (5 अक्टूबर) वोटिंग हो रही है. इस बीच सिरसा विधानसभा सीट से हरियाणा लोकहित पार्टी के उम्मीदवार गोपाल गोयल कांडा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि लोगों में एकतरफा माहौल है. हम सेवा करने वाले लोग हैं. कांग्रेस पार्टी ने किसानों का बहुत अपमान किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जितना किसानों का सम्मान किया है, उतना किसी ने नहीं किया.
गोपाल कांडा ने आगे कहा, “हर सरकार ने पहलवानों के लिए काम किया है, जब वो देश के लिए लड़ रहे होते हैं तो पहलवान होते हैं, लेकिन जब वो चुनाव लड़ रहे होते हैं तो उम्मीदवार होते हैं. सिरसा की जनता धार्मिक व्यक्ति चाहती है, भाईचारे वाला व्यक्ति चाहती है, मैंने बहुत विकास कार्य किए हैं, जिसे देखकर सिरसा की जनता हमें वोट दे रही है.”
‘अभी एक तरफा माहौल है’
हलोपा नेता ने कहा कि तारा बाबा का आशीर्वाद है एक तरफा माहौल है सिरसा धर्म नगरी है बहुत बड़ी जीत होगी, हमारा गठबंधन पांचो सीटों पर जीत दर्ज करेगा. मैं हर जनसभा में बोलता रहा हूं कि हरियाणा की सरकार सिरसा से बनेगी और ऐसा ही होगा. यह कृपा है भोलेनाथ की आज तक कोई मुद्दा छूटा नहीं जो बोला उससे ज्यादा किया हर बार वोट ज्यादा आए हैं हर बार गांव के इलाकों से जीता हूं हर बार शहर से बहुत बड़ा आशीर्वाद मिला है अभी एक तरफा माहौल है.
वहीं उन्होंने कहा कि बेरोजगारी यहां (सिरसा) मुद्दा इसलिए है कि यहां कोई इंडस्ट्री, कोई फैक्ट्री नहीं है. लेकिन अबकी बार मैंने विकास के बहुत काम किए हैं.स्ट्रांग वाटर का, पीने के पानी का, मेडिकल कॉलेज का, धर्मशालाओं का, समाज के बड़े-बड़े काम हुए हैं. शहर की पूरी गलियों और सड़कों पर काम हुआ है. सिरसा एनसीआर से बहुत दूर है ये पंजाब और राजस्थान के बॉर्डर पर है. सरकार से रिक्वेस्ट की जाएगी कि यहां फैक्ट्रियां लगवाई जाए, ताकि बेरोजगारी दूर हो.
‘कांग्रेस मुक्त हरियाणा हो’
गोपाल कांडा ने कहा कि कई बार क्या होता है कि जब एक लक्ष्य हो तो लोग साथ आ जाते हैं आपका हमारा जब टारगेट एक हो कि कांग्रेस मुक्त हरियाणा हो, इसमें मेरी हरियाणा लोकहित पार्टी को देखते हुए उन्होंने सोचा कि हम गोपाल का ही साथ दें ताकि यह अपने लक्ष्य में और भी आगे बढ़े.
राम रहीम की पैरोल पर भी बोले कांडा
वहीं डेरा सच्चा सौदा के राम रहीम की पैरोल पर गोपाल कांडा ने कहा कि पैरोल कोर्ट का सिस्टम है वह तो सभी को मिलती है डेरे का क्या है कि डेरा एक धार्मिक संस्था है, जैसे तारा बाबा कुटिया है यहां बहुत से डेरे हैं. सिरसा को इसीलिए धर्म नगरी कहते हैं संत महात्माओं के गुरुओं के डेरे हैं तो वह हमेशा ही सेवादार की सपोर्ट करते हैं. धार्मिक लोगों की सपोर्ट करते हैं.
यह भी पढ़ें: ‘मैं सबसे वरिष्ठ नेता, अगली मुलाकात CM आवास पर होगी’, मुख्यमंत्री पद पर अनिल विज का बड़ा दावा