हरियाणा चुनाव के बीच रणदीप सुरजेवाला ने कर दिया ऐसा दावा, BJP नेताओं की बढ़ जाएंगी धड़कनें!
Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कैथल में बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस भारी बहुमत से सत्ता में आएगी. रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि यह निर्णय लिया गया था कि लोगों के आशीर्वाद से कांग्रेस की सरकार बनने पर कैथल में एक विश्वविद्यालय और मेडिकल कॉलेज बनाया जाएगा. सबसे पहले हम सभी दस्तावेज इकट्ठा करेंगे और जांच करेंगे. 2-2.5 साल के भीतर, हम मेडिकल कॉलेज का निर्माण पूरा कर लेंगे.
रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि हम सभी लंबित परियोजनाओं पर काम करेंगे. कांग्रेस भारी बहुमत से सत्ता में आएगी. जनता के आशीर्वाद से यहां बनने वाली कांग्रेस सरकार, कैथल को सरकार की पहली प्राथमिकता बनाएगी. उन्होंने 10 साल में मेडिकल कॉलेज के लिए 10 कमरे बनाए हैं, मुझे उम्मीद है कि हम दो साल में मेडिकल कॉलेज बनाने में सफल होंगे और यूनिवर्सिटी का काम भी पूरा कर पाएंगे, और सभी लंबित परियोजनाओं पर काम कर पाएंगे.
#WATCH | Kaithal, Haryana: Congress MP Randeep Singh Surjewala says, ” The decision was taken that a university and medical college would be built here, once Congress govt is formed with the blessings of people. First thing, we will gather all the documents and conduct a… pic.twitter.com/wvetohVsR9
— ANI (@ANI) September 9, 2024
कांग्रेस सांसद ने कहा कि हम पहले साल में शहर में हुए सभी नुकसान की भरपाई करेंगे और कैथल के पुराने गौरव को वापस लाएंगे. मुझे उम्मीद है कि कैथल में कांग्रेस पार्टी बहुत अच्छे अंतर से जीतेगी.
‘बीजेपी सरकार ने युवाओं को प्रताड़ित करने का काम किया’
वहीं कैथल में रविवार को एक सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी सरकार ने 10 साल के शासन में सबसे अधिक युवाओं को बर्बाद और प्रताड़ित करने का काम किया है. हरियाणा को बेरोजगारी में नंबर-1 बना दिया है. हरियाणा के युवा जमीन बेचकर विदेशों की ओर पलायन कर रहे हैं. हरियाणा की नायब सिंह सैनी सरकार आंख बंद करके बैठी है. सरकारी विभागों में 2 लाख के करीब पद खाली पड़े हैं. 13 हजार पदों को खत्म किया जा चुका है.
रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि सरकारी स्कूलों को बंद किया जा रहा है. सरकार ने पक्की भर्ती बंद कर HKRN के माध्यम से युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किया. बेरोजगारी की वजह से युवा नशे की तरफ भी बढ़ रहे हैं. बेरोजगारी का आलम यह है कि पीएचडी पास युवा चपरासी के फॉर्म भर रहे हैं.