हरियाणा के रोहतक में गैंगवार, गैंगस्टर सुमित पलोटरा के भाई सहित तीन की हत्या, राहुल बाबा गैंग ने ली जिम्मेदारी
हरियाणा के रोहतक में राहुल बाबा और पलोटरा गैंग में गैंगवार हुई है. शराब के ठेके पर दोनों ही गैंग के बीच फायरिंग हुई. ठेके पर बैठे 5 लोगों को गोली मारी गई. इसमें 3 की मौत हो गई है, वहीं 2 लोग घायल हैं. मरने वालों में एक गैंगस्टर पलोटरा का छोटा भाई है.
यह ख़बर अभी अपडेट हो रही है.