Sports

हमने माथे से बिंदी उतारी, ‘अल्लाहु अकबर’ कहा… पहलगाम हमले में पति को खोने वाली महिला की आपबीती | Pahalgam terror attack: Pune Lady Told


Latest and Breaking News on NDTV

उन्होंने यह भी कहा कि जब उनके पति और गणबोटे को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया तो उन्हें काफी देर तक उनके स्वास्थ्य के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई. प्रतिभा जगदाले ने कहा, ‘‘रात 10 बजे तक हमें बताया गया कि वे जीवित हैं. बाद में हमें बताया गया कि वे मर चुके हैं.”

आतंकियों को मिलनी चाहिए कड़ी से कड़ी सजाः पीड़ित के परिजन

उन्होंने सरकारी अधिकारियों से आग्रह किया कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए इस क्षेत्र को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया जाए. प्रतिभा जगदाले ने कहा, ‘‘अब हम क्या करें, मैंने अपने पति को खो दिया है…मेरी बेटी ने अपने पिता को खो दिया है.” उन्होंने मांग की कि पुरुषों की उनकी पत्नियों और बच्चों के सामने हत्या करने वाले अपराधियों को कड़ी सजा दी जानी चाहिए.

उन्होंने बताया कि कश्मीर में यह उनका पहला दिन था. उन्होंने बताया, ‘‘छोटे बच्चे रो रहे थे. घटनास्थल से नीचे आते समय हम चल नहीं पा रहे थे और कीचड़ में गिर गए.” 

Latest and Breaking News on NDTV

पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे थे शरद पवार 

इसके बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में शरद पवार ने कहा कि वह पहलगाम हमले में मारे गए पुणे के दो निवासियों संतोष जगदाले और कौस्तुभ गणबोटे के घर गये और उन्होंने दोनों पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी और उनके शोकाकुल परिजनों से बात की और जाना कि क्या हुआ.

उन्होंने कहा, ‘‘इस कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले में कई निर्दोष भारतीयों की जान चली गई है, जिनमें डोंबिवली के अतुल मोने, संजय लेले और हेमंत जोशी तथा पनवेल के दिलीप देसले शामिल हैं. मैं उन सभी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.”

सुरक्षा मजबूत करने के लिए कड़े कदम उठाने की जरूरतः पवार

एनसीपी नेता शरद पवार ने इस हमले को ‘‘दिल दहला देने वाला” बताते हुए पवार ने कहा कि यह बेहद परेशान करने वाली बात है कि निर्दोष पर्यटक इस जघन्य कृत्य का शिकार बन गए. उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस घृणित आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूं. यह जरूरी है कि हम आतंकवाद के ऐसे कृत्यों को रोकने और अपने देश की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए कड़े कदम उठाएं.”

यह भी पढे़ं – पहलगाम हमले में जान गंवाने वाले खच्चर चालक आदिल के घर पहुंचा NDTV, परिवार के जज्बे ने जीत लिया दिल




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *