‘हमने महाविकास अघाड़ी के फेक नैरेटिव को अपने स्ट्रेट नैरेटिव से काट दिया’: NDTV मराठी कॉन्क्लेव में संजय पुगलिया से बोले देवेंद्र फडणवीस
मुंबई:
महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने एनडीटीवी मराठी कॉन्क्लेव के दौरान कहा कि हमारा मॉडल विकास का मॉडल है. हम अपने विकास के दम पर ही वापस सत्ता में आएंगे. NDTV के एडिटर-इन-चीफ़ संजय पुगलिया से खास बात करते हुए फडणवीस ने कहा कि मीडिया को हमारे तू-तू मैं-मैं में ज्यादा रुचि है. हमने राज्य में इतना काम किया है, मगर उसपर कोई बात नहीं करता है. मीडिया के कार्यक्रम में 10 मिनट की चर्चा विकास पर होती है बाद बाकि की चर्चा राजनीति पर होती है. अगर विकास पर चर्चा होगी तो हमारे विरोधी लोग चर्चा ही नहीं कर पाएंगे. क्योंकि उनका काम विकास के कार्य को रोकना है और हमारा काम हर काम को ठोको और आगे बढ़ने का है.
महाराष्ट्र का इतिहास मजेदार रहा
एनडीटीवी मराठी कॉन्क्लेव के दौरान जब उनसे पूछा गया, क्या फिर आगे चलकर किसी के साथ नया गठबंधन करेंगे? इसपर देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र का इतिहास मजेदार रहा है. ये बड़ा चुनौतीपूर्ण रहा है. मजाकिया तौर पर कहूं तो किसने किससे प्यार किया और किसने किससे शादी की महाराष्ट्र में इसका कोई भरोसा ही नहीं रहा है.अब खेमा बट गया है, कौरव उस तरफ हैं औऱ पांडव इस तरफ है. कौरव कौरवों के साथ रहेंगे और पांडव पांडवों के साथ रहेंगे
हम राजनीति के संक्रमण की अवस्था से गुजर रहे हैं. आज स्थिति ये है कि अगर किसी को एक पार्टी ने टिकट नहीं दिया तो वो दूसरी पार्टी से जाकर लड़ता है. वहां टिकट नहीं मिला तो यहां आकर लड़ता है. और अगर किसी ने टिकट नहीं दिया तो वह अकेला लड़ता है. इसलिए मैं कह रहा हूं ये एक राजनीतिक संक्रमण का दौर है. जिसे मैं बिल्कुल भी सही नहीं मानता हूं.
महाविकास अघाड़ी ने लोगों से झूठ बोला था
महाविकास अघाड़ी ने पहले लोगों से झूठ बोला था. इन लोगों ने कहा था कि मोदी जी आएंगे तो संविधान बदल देंगे और आरक्षण खत्म कर देंगे. उसके ऊपर लोगों ने राहुल गांधी को वोट दे दिया. अब राहुल गांधी विदेश में जाते हैं और कहते हैं कि आरक्षण की जरूरत समाप्त हो रही है. हम आरक्षण समाप्त कर देंगे. उसके ऊपर नाना पटोले जी उनका समर्थन करते हैं. मैंने पहले भी कहा था कि झूठ ज्यादा समय चलता नहीं है. अब इनका झूठ पकड़ा गया.
हमारे लिए महाराष्ट्र मॉडल ही सबसे बेस्ट
हम महाराष्ट्र की मार्केटिंग कर रहे हैं. हमारे लिए किसी और मॉडल की कोई जरूरत नहीं है. हमारे लिए महाराष्ट्र मॉडल ही सबसे बेस्ट है. देश में इंफ्रास्ट्रक्चर के कुल प्रोजेक्ट में से 49 फीसदी यहां हो रहे हैं. हम हमारे द्वारा किए हुए कामों की मार्केटिंग कर रहे हैं.
हम विकास की बात करते हैं
फडणवीस ने कहा कि अटल सेतु, कोस्टल रोड, पुण का एयरपोर्ट, कोलहापुर में एयरपोर्ट और मेट्रो का काम हमने शुरू किया है. हम विकास की बात करतें है हम विकास के आधार पर ही चुनकर आए थे.