Sports

स्पेन में मूसलाधार बारिश के बाद आई बाढ़ ने मचाई तबाही, अब तक 95 लोगों की हुई मौत




मैड्रिड:

स्पेन में मूसलाधार बारिश के कारण आई बाढ़ की वजह से कम से कम 95 लोग मारे गए हैं. मंत्री एंजेल विक्टर टोरेस ने बताया कि स्पेन के पूर्वी क्षेत्र वालेंसिया और आसपास के प्रांत अल्बासेटे और कुएनका प्रांतों में भारी बारिश हुई, जिसमें 95 लोग मारे गए हैं.

दरअसल, बीते मंगलवार रात से बुधवार सुबह तक कुछ ही घंटों की बारिश में वेलेंसिया, अल्बासेटे और कुएनका प्रांतों के कुछ हिस्सों में बाढ़ का पानी भर गया. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, पूर्वी तट, मैड्रिड और वेलेंसिया के बीच प्रमुख राजमार्गों सहित बाढ़ के कारण 60 से अधिक सड़कें बंद हैं. स्थानीय ट्रेन सेवाएं भी रोक दी गई हैं और वेलेंसिया तथा राजधानी के बीच हाई स्पीड रेल कनेक्शन को भी निलंबित कर दिया गया है.

सरकार ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज गुरुवार को प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे. इससे पहले पीएम सांचेज ने बुधवार सुबह एक आपातकालीन कैबिनेट बैठक बुलाई और दोपहर में एक औपचारिक घोषणा की, जिसमें बाढ़ पीड़ितों के परिवारों को अपनी सरकार से पूरा समर्थन देने का वादा किया गया है.

स्पेनिश सेना के इमरजेंसी रिस्पांस यूनाइटेड के लगभग 1,000 सदस्यों को प्रभावित क्षेत्रों में तैनात किया गया है, जो बचाव और सफाई प्रयासों में सहायता कर रहे हैं. हालांकि, कई क्षेत्रों में बिजली की कमी और फोन नेटवर्क भी बाधित हुआ है.

मौसम वैज्ञानिकों ने इस मूसलाधार बारिश के लिए ‘दाना’ को जिम्मेदार ठहराया है. उनका मानना है कि यह तब होता है, जब एक ठंडी हवा की प्रणाली भूमध्य सागर के गर्म जल से टकराती है. जबकि इसके प्रभाव अक्सर स्थानीय होते हैं.

इसी तरह की घटनाओं ने 1966 और 1957 में तबाही मचाई थी, जब टुरिया नदी उफान पर थी और उसने वेलेंसिया शहर को तबाह कर दिया था.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *