Sports

स्कैल्प पर जमा डैंड्रफ की मोटी परत भी हो जाएगी चुटकियों में साफ, बस बेकिंग सोडा से करें ये काम


बेकिंग सोडा से स्कैल्प की सफाई करने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में 1 बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा लें, इसमें तीन कप गुनगुना पानी मिलाएं और दोनों चीजों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें. आप एक स्प्रे बोतल में इसे डालें और स्प्रे करते हुए इसे अपने स्कैल्प पर अप्लाई करें. हल्के हाथों से मसाज करें और इसे आधे से 1 घंटे के लिए रहने दें, फिर किसी माइल्ड शैंपू से अपने सिर को धो लें. हफ्ते में 1 बार इस रेमेडी से आप मोटी से मोटी डैंड्रफ की लेयर को साफ कर सकते हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

– बेकिंग सोडा और पानी के इस सॉल्यूशन का इस्तेमाल आप तभी करें जब आपकी खोपड़ी पर डैंड्रफ की मोटी पपड़ी नजर आए. हल्के-फुल्के डैंड्रफ के लिए एंटी डैंड्रफ शैंपू का इस्तेमाल कर सकते हैं.

– जब भी आप अपने बालों में बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें, तो हेयर वॉश के लिए हमेशा गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें. ऐसा करने से स्कैल्प अच्छी तरह से क्लीन होता है, बस याद रखें कि बहुत ज्यादा गर्म या बहुत ज्यादा ठंडा पानी का इस्तेमाल न करें.

– जब भी आपको बालों में बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करना है, तो हमेशा नया सॉल्यूशन ही बनाएं. रखा हुआ बेकिंग सोडा का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं करें. हमेशा सोडा और पानी की मात्रा का ध्यान रखें, जितना सोडा हो उससे तीन गुना ज्यादा पानी मिलाएं.

– अपनी स्कैल्प के पीएच लेवल को बैलेंस करने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करने के बाद आप बालों में एप्पल साइडर विनेगर भी लगा सकते हैं, इससे पीएच लेवल बैलेंस रहता है और बालों के क्यूटिकल्स ओपन हो जाते हैं.

– जब आप बालों में बेकिंग सोडा और पानी का मिश्रण लगाएं, तो स्कैल्प को जोर से रगड़े नहीं, क्योंकि इससे खुजली और इंफेक्शन हो सकता है.

Yoga Day 2024: योग गुरू से जानिए कमर का दर्द दूर करने के लिए योगासन




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *