‘सोरोस से तेरा रिश्ता क्या’, गिरिराज सिंह का संसद के बाहर सोनिया गांधी की तस्वीर के साथ प्रदर्शन
Parliament Winter Session: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया. गिरिराज सिंह दोनों हाथों में सोनिया गांधी और जॉर्ज सोरेस की तस्वीर लेकर संसद परिसर में आए, जिसमें लिखा है, “ये रिश्ता क्या कहलता है.” उन्होंने कांग्रेस से सोरोस के साथ क्या रिश्ता है, इसका जवाब भी मांगा है. बीजेपी ने कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व पर जॉर्ज सोरोस के साथ लिंक होने का आरोप लगाया है.
बीजेपी ने आरोप लगाया कि अमेरिका में रह रहे अरबपति जॉर्ज सोरोस और नेहरू-गांधी परिवार के बीच संबंध गहरे हैं, जो फोरम ऑफ डेमोक्रेटिक लीडर्स- एशिया पैसिफिक (एफडीएल-एपी) के सह-अध्यक्ष के रूप में सोनिया गांधी की भूमिका से कहीं अधिक आगे तक फैले हैं. बीजेपी ने कहा, “सोरोस की तरह हंगरी की फोरी नेहरू ने जवाहरलाल नेहरू के चचेरे भाई बीके नेहरू से शादी की थी और इस लिहाज से वह कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और विपक्ष के नेता राहुल गांधी की नजदीकी रिश्तेदार हुईं.”
बीजेपी ने आरोप लगाया कि विपक्ष के नेता राहुल गांधी और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के जॉर्ज सोरोस समर्थित उन संगठनों के साथ संबंध हैं, जो कथित तौर पर भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल है. कांग्रेस ने बीजेपी के आरोपों को सिरे से खारिज करते किया. कांग्रेस ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा है कि सोरोस की ओर से वित्तपोषित फंड चलाने वाले कई लोगों के साथ बीजेपी नेताओं की सांठगांठ है.
(ये स्टोरी अपडेट की जा रही है)
#WATCH | Union Minister Giriraj Singh holds protest in Parliament premises against Congress Parliamentary Party Chairperson Sonia Gandhi.
BJP alleges a link between the Congress party (leadership) and Hungarian-American billionaire philanthropist George Soros. pic.twitter.com/dktNS4Mspb
— ANI (@ANI) December 12, 2024