सोमवार को बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने से पहले जानें ये नियम, मंदिर प्रशासन ने लिया अहम फैसला
<p style="text-align: justify;"><strong>UP News:</strong> सावन के दूसरे सोमवार को लेकर काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास परिषद और वाराणसी जिला प्रशासन की तरफ से महत्वपूर्ण बैठक की गई. इस दौरान श्रद्धालुओं के सुगम दर्शन और उनकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विस्तार से चर्चा हुई. सावन के दूसरे सोमवार के दिन मंदिर परिसर के अलग-अलग प्रवेश द्वार से एक लाइन के माध्यम से ही श्रद्धालुओं को प्रवेश मिल सकेगा, जबकि पिछली बार अलग-अलग लाइन के माध्यम से श्रद्धालु अंदर प्रवेश कर रहे थे.</p>
<p style="text-align: justify;">काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन की तरफ से एबीपी लाइव को मिली जानकारी के अनुसार सावन में भारी संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन लगातार जारी है और इसको लेकर मंदिर प्रशासन ने खुशी जताई है. इसके अलावा उन्होंने यह कहा है कि सावन के दूसरे सोमवार के दिन श्रद्धालुओं के सुगम दर्शन को ध्यान में रखते हुए एक लाइन की व्यवस्था की गई है, जिसमें लगकर श्रद्धालु बाबा के दर्शन कर सकेंगे. प्रत्येक 50 मीटर और लाइन को व्यवस्थित करने के लिए बैरियर का प्रयोग किया जाएगा. इसके अलावा काशी विश्वनाथ धाम में स्थापित बैरकैडिंग में क्षमता के अनुसार ही दर्शनार्थियों को भेजा जाएगा, जिसके माध्यम से आसानी से दर्शन प्राप्त हो सकें. सावन माह में विशेष तौर पर सोमवार के दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ होती है और उनके व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>पिछले सोमवार 3 लाख श्रद्धालुओं ने किया दर्शन </strong></p>
<p style="text-align: justify;">काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार सावन के प्रथम सोमवार के दिन तकरीबन तीन लाख शिव भक्तों ने काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन किया था. ऐसे में इस बार अनुमान लगाया जा रहा है कि सावन के दूसरे सोमवार के दिन पहले से भी अधिक संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे. इसके अलावा सोमवार के दिन मंदिर में दर्शन के लिए किसी भी VIP प्रोटोकॉल की व्यवस्था नहीं होगी. इसके अलावा गोदौलिया से मैदागिन तक नो व्हीकल जोन घोषित रहेगा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/states/up-uk/akhilesh-yadav-made-mata-prasad-pandey-lop-in-up-assembly-now-purvanchal-brahman-message-ann-2748100">यूपी में सियासी हलचल के बीच सपा का मास्टर स्ट्रोक, अखिलेश यादव ने दे दिया ब्राह्मण संदेश</a></strong></p>
Source link