Sports

सैफ की तबीयत अब कैसी? रात में अस्पताल में मिलने पहुंचीं सारा-इब्राहिम, अब तक के टॉप 10 अपडेट्स




मुंबई:

बालीवुड एक्टर सैफ अली खान पर बुधवार तड़के धारदार हथियार से उनके फ्लैट में घुसकर एक शख्स ने उन पर जानलेवा हमला किया. सैफ और करीना मुंबई के सदगुरु शरण बिल्डिंग की 12वीं मंजिल पर पर रहते हैं. हर तरफ सीसीटीवी लगे हैं फिर भी यह घटना हो गई. इस हमले में सैफ बाल-बाल (Saif Ali Khan Health Update) बचे हैं. उनके गले, पैर और रीढ़ की हड्डी में चोटें आई हैं. रात को बेटे इब्राहिम ऑटो से उनको अस्पताल लेकर पहुंचे थे. मुंबई के लीलावती अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. घर-परिवार के लोग और उनके करीबी लगातार उनका हालचाल जानने अस्पताल पहुंच रहे हैं. हमलावर की तलाश अब तक जारी है. अब तक क्या-क्या हुआ जानिए.

सैफ की तबीयत अब कैसी है?

सैफ अली खान के शरीर पर 6 जगह चोट लगी है, जिनमें दो घाव गंभीर हैं. रीढ़ में गहरी चोट है. बुधवार को उनकी रीढ़ की हड्डी की सर्जरी हुई थी. फिलहाल वह खतरे से बाहर हैं. लीलावती अस्पताल की तरफ से कहा गया था कि 24 घंटे वह डॉक्टर्स की निगरानी में हैं. 

सैफ पर कैसे हुआ हमला?

एक्टर सैफ अली खान पर बुधवार तड़के उनके घर में धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया गया था. एक शख्स चोरी के इरादे से घुसा और उन पर वार कर दिया. सैफ की उनकी रीढ़ की हड्डी में गहरी चोट लगी है. गर्दन में भी चोट है. अस्पताल में उनकी दो सर्जरी हुई हैं. लीलावती अस्पताल के डॉक्टर्स के मुताबिक, वह फिलहाल खतरे से बाहर हैं.

मां शर्मिला पहुंचीं अस्पताल

सैफ अली खान की मां शर्मिला टैगोर बुधवार को बेटे से मिलने लीलावती अस्पताल पहंचीं. परेशानी उनके चेहरे से साफ डलक रही थी. वहीं दूसरे सेलेब्स भी उनका हालचाल जानने पहुंच रहे हैं. करीना के भाई रणवीर कपूर पत्नी आलिया भट्ट के साथ उनसे मिलने अस्पताल पहुंचे थे. 

सारा-इब्राहिम अस्पताल पहुंचे

सैफ अली खान का परिवार और उनके करीबी लगातार उनसे मिलने अस्पताल पहुंच रहे हैं. उनकी बेटी सारा अली खान और बेटा इब्राहिम अली खान रात को उनका हालचाल जानने लीलावती अस्पताल पहुंचे थे. दोनों को अस्पताल के बाहर स्पॉट किया गया. बहन सोहा भी अपने पति कुणाल खेमू के साथ भाई से मिलने अस्पातल पहुंची थीं. 

करीना कपूर ने क्या कहा?

सैफ की पत्नी और एक्ट्रेस करीना कपूर खान हमले के बाद से काफी परेशान हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक स्टेटमेंट जारी कर कहा है कि ऐसे समय में वह प्राइवेसी चाहती हैं और इस मामले की मीडिया कवरेज कम की जाए.

 हमलावर कहां है?

सैफ अली खान पर हमला करने वाला पना काम कर तुरंत वहां से फरार हो गया. उसका हुलिया कैसा था ये अब पता चल गया है. हालांकि पुलिस की गिरफ्त से वह अब भी बाहर है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.एक सीसीटीवी फुटेज में हमलावर भागते हुए दिखाई दिया. पुलिस की 2 टीमें उसको ढूंढ रही हैं. 

हमले पर केयरटेकर ने क्या कहा

सैफ अली खान के छोटे बेटे जेह की केयरटेकर एल्यामा का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने बताया कि उस रात आखिर हुआ क्या था. कैसे कमरे में घुसे अनजान शख्स ने पहले उनको चोटिल किया फिर बीच-बचाव में आए सैफ पर हमला कर दिया. हमलावर मोटी रकम मांग रहा था.

 सैफ पर हमले की वजह 

सैफ के घर काम करने वाली केयरटेकर ने कहा कि हमलावर 1 करोड़ रुपए मांग रहा था. वह अपने साथ लकड़ी जैसी कोई चीज और दाहिने हाथ में एक लंबा, पतला हेक्सा ब्लेड लेकर आया था, जिससे उसने उन पर और सैफ पर हमला किया था. 

सैफ का हमलावर कैसा दिखता था?

 सैफ अली खान के हमलावर का हुलिया कैसा था ये केयरटेकर ने बताया है. उनके मुताबिक हमलावर की उम्र करीब 35 से 40 साल है. उसका रंग सांवला, पतला शरीर है. उसने डार्क कलर की पैंट और डर्क कलर की शर्ट पहनी हुई थी. उसके सिर पर कैंप रखा हुआ था.

हमलावर का CCTV फुटेज

बिल्डिंग के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में फायर एग्जिट की सीढ़ियों से एक अनजान शख्स उतरता दिखाई दे रहा है. इकको हमलावर बताया जा रहा है. इस वीडियो को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि हमलावर इन्हीं सीढ़ियों से सैफ के घर में घुसा था. मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच ने मामले की जांच के लिए 20 टीमें बनाई हैं. 






Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *