Sports

सुबह 11 बजे के शूट पर शाम 4 बजे शूटिंग सेट पहुंचता था ये एक्टर, डायरेक्टर ने तंग आकर करण अर्जुन से कर दिया था बाहर




नई दिल्ली:

शाहरुख खान और सलमान खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म करण अर्जुन अपने 30 साल रिलीज के पूरे करने वाली है, इस मौके पर 22 नवंबर को दोबारा ये फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है. इस फिल्म में शाहरुख और सलमान ने दो सगे भाइयों का किरदार निभाया था.फिल्म में इन दोनों की मौत हो जाती हैं और उसके बाद इनका पुनर्जन्म होता हैं. इस फिल्म में शाहरुख सलमान के अलावा अमरीश पुरी, राखी, गुलजार, जॉनी लीवर, काजोल, ममता कुलकर्णी और आसिफ शेख ने अहम भूमिका निभाई थीं. लेकिन क्या आप जानते हैं इस फिल्म के लिए गुलशन ग्रोवर को भी साइन किया गया था, पर उनके रवैया के कारण राकेश रोशन ने उन्हें फिल्म से निकाल दिया. 

आखिर क्यों करण अर्जुन का हिस्सा नहीं बन पाएं गुलशन ग्रोवर 

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान करण अर्जुन के डायरेक्टर राकेश रोशन ने कहा कि गुलशन ग्रोवर बहुत बढ़िया एक्टर हैं. करण-अर्जुन फिल्म के लिए वो  मेरी पहली पसंद थे, उन्हें इस फिल्म के लिए साइन भी कर लिया गया था लेकिन वो सुबह 11:00 बजे की शूटिंग के लिए शाम को 4:00 बजे आते थे. कुछ दिनों तक ऐसा ही होता रहा, लेकिन इसके बाद मैंने गुलशन को कहा- मैं इस तरह काम नहीं कर पाऊंगा, फिर गुलशन ने ये भी कहा कि राकेश जी मेरा क्लोजअप ले लो और मुझे जाने दो. मैंने कहा नहीं ऐसा नहीं हो सकता. इसके बाद राकेश रोशन ने कहा कि हम किसी और फिल्म में काम कर लेंगे. उन्होंने गुलशन से कहा चलो अलग हो जाते हैं और वो चले गए. 

गुलशन की जगह आसिफ शेख को मिला सूरज का रोल 

करण अर्जुन फिल्म में सूरज नाम के विलेन की भूमिका निभाने के लिए पहले गुलशन ग्रोवर को अप्रोच किया गया था, लेकिन उन्हें फिल्म से बाहर करने के बाद राकेश रोशन ने आशिक शेख को उसी शाम कास्ट कर लिया. उनका आईकॉनिक डायलॉग व्हाट ए जोक… आज भी बहुत फेमस हैं, जिसे उन्होंने से अपने ही अंदाज में बोला था. यह फिल्म बड़े पर्दे पर ब्लॉकबस्टर रही थी और इसमें शाहरुख और सलमान ने डबल रोल प्ले किया था, वहीं ममता कुलकर्णी और काजोल ने उनकी प्रेमिका का किरदार निभाया था. इसके अलावा राखी, गुलजार, जॉनी लीवर और आसिफ शेख ने भी आईकॉनिक रोल प्ले किया था.







Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *