Sports

सिर पर मारा, धक्का दिया… बिहार में साड़ी बांटने के दौरान विधायक ने महिलाओं के साथ की बदसलूकी



नई दिल्‍ली:

बिहार के ब्रह्मपुर से राजद विधायक शंभूनाथ यादव द्वारा साड़ी वितरण कार्यक्रम जबरदस्‍त भीड़ के चलते अव्‍यवस्‍था की भेंट चढ़ गया. कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्‍या में महिलाएं पहुंची. भीड़ को संभालने का कोई पुख्‍ता इंतजाम नहीं था. इस दौरान साड़ी बांट रहे यादव साड़ी बांटने की जल्‍दी में महिलाओं से बदसलूकी करते नजर आए. इस दौरान वह बेहद गुस्‍से में दिखे और महिलाओं के सिर पर साड़ी मारकर उन्‍हें आगे धकेलते नजर आए. इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है, जिसकी काफी चर्चा है. 

क्या था पूरा मामला 

दरअसल बक्सर के चक्की में तेजस्वी यादव के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस दौरान ब्रह्मपुर सीट से राजद विधायक शंभू नाथ यादव का महिलाओं को साड़ी बांटने का भी कार्यक्रम था. ऐसे में साड़ी लेने बड़ी संख्‍या में महिलाएं पहुंची. इसी दौरान शंभू नाथ यादव उग्र हो गए और साड़ी देने के दौरान महिलाओं के सिर पर ही साड़ियां मारने लगे. इस पूरी घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. 

इसके साथ ही साड़ी बांटने के दौरान हंगामा खड़ा हो गया और भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई. महिलाएं एक दूसरे पर गिर पड़ीं. हालांकि गनीमत रही कि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ. हालांकि महिलाओं के एक दूसरे पर गिरने और साड़ी मारने का वीडियो वायरल होने के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं.  

Latest and Breaking News on NDTV

क्‍या बोले विधायक? 

ब्रह्मपुर विधायक शंभू नाथ यादव ने सभी महिलाओं का आभार प्रकट किया और कहा कि हम जब भी बुलाते हैं, खूब शौक से लोग मेरे यहां आते हैं.उन्‍होंने कहा कि धंधा आगे बढ़ रहा है और चुनाव भी आगे आ रहा है तो हमने इसलिए जनसभा का आयोजन किया. उन्‍होंने कहा कि मैंने एक बड़ा गोदाम बनाया है. ऐसे में हमने सोचा कि क्यों नहीं भोज हो जाए. मैंने अपने नेता तेजस्‍वी प्रसाद से आग्रह किया. यह हमारा सौभाग्‍य है कि हम आग्रह करते हैं और हमारे नेता तैयार हो जाते हैं. यह ब्रम्हपुर की जनता का भी सौभाग्य है कि जब आग्रह करते हैं तो नेता हमारे यहां पर आ जाते हैं. 

इस दौरान उन्‍होंने अपनी प्रशंसा करते हुए कहा कि हम गरीबों को हमेशा कुछ न कुछ देते रहते हैं. हमने कहा था कि हमारे नाती होगा तो हम इस साड़ी कार्यक्रम को करेंगे. 

(पुष्‍पेंद्र पांडे की रिपोर्ट)






Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *