सिक्किम फाइनेंशियल स्कैम में ED का बड़ा एक्शन, 32.57 लाख की संपत्ति की जब्त
<p style="text-align: justify;">प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सिक्किम फाइनेंशियल स्कैम मामले में बड़ी कार्रवाई की है. प्रवर्तन निदेशालय ने (PMLA) प्रिवेंशन ऑफ़ मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत कई लोगों की संपत्ति जब्त की है. बता दें कि ED ने सिक्किम के दक्षिणी जिले में एक बड़े फाइनेंशियल स्कैम के मामले में कार्रवाई करते हुए नरेंद्र कुमार छेत्री, उनकी पत्नी जयंती थापा और अन्य संबंधित कई लोगों की 32.57 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की है. बता दें कि ED ने ये कार्रवाई (PMLA) के तहत की है.</p>
<p style="text-align: justify;">सिक्किम सतर्कता पुलिस ने 13 जून 2016 को नरेंद्र कुमार छेत्री के खिलाफ एक FIR दर्ज की थी. इस दौरान नरेंद्र कुमार छेत्री भारतीय हिमालयन केंद्र फॉर एडवेंचर एंड ईको टूरिज्म (IHCAE) चेमचेय (दक्षिण सिक्किम) में Assistant Director-cum-Principal के पद पर तैनात थे. जांच में ये सामने आया कि उन्होंने सरकारी धन का दुरुपयोग करते हुए 1.36 करोड़ रुपये की राशि अनधिकृत लोगों को चेक के माध्यम से ट्रांसफर कर दी.</p>
<p style="text-align: justify;"><br />सिक्किम सतर्कता पुलिस की जांच के मुताबिक, नरेंद्र कुमार छेत्री की तरफ से ये पैसे निजी व्यक्तियों, जिनमें उनकी पत्नी भी शामिल हैं, उनके खातों में भेजे गए और बाद में नकद में निकाले गए. इन पैसों से कोई वैध खरीदारी या लेन-देन नहीं किया गया.</p>
<p style="text-align: justify;">जानकारी के लिए बता दें कि ED ने जिन संपत्तियों को जब्त किया है, उनमें एक जमीन (0.1280 हेक्टेयर) दक्षिण सिक्किम में नरेंद्र कुमार छेत्री के नाम पर है. इसके अलावा बैंक अकाउंटस में जमा राशि (ICICI बैंक, एक्सिस बैंक, SBI और HDFC बैंक) में कुल 7.77 लाख रुपये हैं, जो अलग-अलग लोगों के नाम से जमा थे.</p>
<p style="text-align: justify;">ED की टीम इस मामले में आगे की जांच कर रही है, और बाकी घोटाले के पैसे का पता लगाने की कोशिश रही है. मामले में आगे की जांच जारी है.</p>
Source link