Sports

सिंघम अगेन-भूल भुलैया 3 को धूल चटाने वाली साउथ की फिल्म के मेकर्स के सामने आई बड़ी मुसीबत, कॉलेज के छात्र ने 1.1 करोड़ की मांग


सिंघम अगेन-भूल भुलैया 3 को धूल चटाने वाली साउथ की फिल्म के मेकर्स के सामने आई बड़ी मुसीबत, कॉलेज के छात्र ने 1.1 करोड़ की मांग

अमारन के मेकर्स पर कॉलेज के छात्र ने लगाए आरोप


नई दिल्ली:

सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 को कम बजट और ताबड़तोड़ कलेक्शन से धूल चटाने वाली साउथ की फिल्म अमारन इन दिनों चर्चा में है. दीवाली पर रिलीज हुई इस फिल्म ने जहां दर्शकों की वाहवाही लूटी तो वहीं बॉक्स ऑफिस पर जमकर पैसा वसूला. लेकिन अब फिल्म एक कॉन्ट्रवर्सी में फंस गई है. जहां एक कॉलेज के छात्र ने मेकर्स से 1.1 करोड़ की मांग कि है, जिसकी वजह फिल्म में एक नंबर का दिखाया जाना है, जिसे लोग साई पल्लवी का फोन नंबर समझ बैठे हैं. 

खबरों के अनुसार, चेन्नई के एक कॉलेज के छात्र वागीशन को अनजान कॉल्स उठाने पड़ रहे हैं. जब से स्क्रीन पर एक फोन नंबर दिखाया गया है. हालांकि नंबर साफ नहीं है. लेकिन वागीशन का दावा है कि उसका नंबर साफ दिख रहा है. इसके कारण अनजान लोगों के फोन कॉल उसे आने लगे हैं, जो सोच रहे हैं कि वह साई पल्लवी को फोन लगा रहे हैं. इस पर वागीशन ने मेकर्स की गलती बताई है और उनसे विनती की है कि उनके सपोर्ट में एक्शन ले. 

आगे वागीशन ने मेकर्स से मदद मांगी है. हालांकि अभी तक आमरण के मेकर्स ने कोई रिएक्शन नहीं दिया है जिसके चलते कॉलेज छात्र ने प्रोडक्शन हाउस से 1.1 करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग करते हुए कानूनी याचिका दायर की है. वहीं द हिंदू के मुताबिक, उनका आगे का स्टेप मेकर्स के रिएक्शन पर होगा. 

गौरतलब है कि अमारण बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई है. साई पल्लवी और शिवकार्तिकेयन की फिल्म ने 300 करोड़ का वर्ल्डवाइड और 200 करोड़ का आंकड़ा भारत में पार कर लिया है. जबकि बजट 60 से 100 करोड़ का बताया जा रहा है. इतना ही नहीं अमारन के ओटीटी रिलीज को भी एक हफ्ता कामयाबी देखते हुए आगे बढ़ा दिया गया है. 

 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *