सलमान खान से रणबीर कपूर तक सबके साथ नजर आएंगी साउथ की हीरोइनें, एक तो अपनी नो मेकअप पॉलिसी के लिए है फेमस
वैसे अगर बात करें एनिमल की तो इस फिल्म में भी साउथ और बॉलीवुड का कॉम्बिनेशन देखने को मिला था. फिल्म में रणबीर कपूर के साथ रश्मिका मंदाना नजर आई थीं. दोनों की जोड़ी को भी खूब पसंद किया गया था. वैसे सलमान खान के साथ किसी का भाई किसी की जान में भी साउथ की एक्ट्रेस पूजा हेगड़े नजर आई थीं. इस तरह से एक बार फिर बॉलीवुड में साउथ की हीरोइनों का डंका बजने वाला है.

कार्ति सुरेश भी साउथ की फेमस एक्ट्रेस हैं और अब वो बॉलीवुड का रुख करने जा रहा हैं. वे वरुण धवन के साथ बॉलीवुड फिल्म बेबी जॉन में नजर आने वाली हैं. ये एक एक्शन फिल्म है और इसे कलीस डायरेक्ट कर रहे हैं. ये फिल्म एटली की 2016 की सुपरहिट तमिल फिल्म थेरी का रीमेक है. फिल्म में वरुण धवन और कीर्ति सुरेश के अलावा जैकी श्रॉफ, सान्या मल्होत्रा और वामिका गब्बी भी नजर आएंगे. ये फिल्म 25 दिसंबर को रिलीज होगी.

वहीं साई पल्लवी ने भी बॉलीवुड का रुख कर लिया है. साई पल्लवी रणबीर कपूर के साथ नितेश तिवारी की रामायण में सीता का किरदार निभा रहा हैं. इस बिग बजट फिल्म से वह बॉलीवुड में बड़ा डेब्यू करने जा रही हैं. यही नहीं, वह आमिर खान के बेटे जुनैद खान की अगली फिल्म में भी लीड रोल में नजर आने वाली हैं. इस तरह साई पल्लवी भी बिग बॉस में कुछ बड़ा करने जा रही हैं.