सर्दियों में चाहिए ग्लास स्किन तो विटामिन ई कैप्सूल को इस तरह लगाना कर दें शुरू, चेहरा शीशे की तरह चमकेगा
Skin Care: त्वचा की सही तरह से देखरेख की जाए तो स्किन संबंधी दिक्कतें दूर रहती है. वहीं, स्किन को केमिकल्स से दूर रखने के लिए घर की ही चीजें या फिर घर पर ही अलग-अलग स्किन केयर की चीजों को बनाकर चेहरे पर लगाया जाता है जिससे त्वचा को ज्यादा से ज्यादा प्राकृतिक गुण मिल सकें. यहां भी ऐसी ही एक चीज का जिक्र किया जा रहा है जिसका इस्तेमाल ग्लास स्किन के लिए किया जा सकता है. ग्लास स्किन (Glass Skin) का मतलब है शीशे सी चमकती और मुलायम त्वचा. कोरियाई लोगों की तरह ग्लास स्किन पाने के लिए विटामिन ई कैप्सूल (Vitamin E Capsule) को चेहरे पर लगाया जा सकता है. विटामिन ई से त्वचा हाइड्रेटेड रहती है, इससे स्किन को रुखेपन और खुजली से छुटकारा मिलता है, फाइन लाइंस और झुर्रियों की दिक्कत दूर होती है और दाग-धब्बे हल्के होने में असर दिखता है सो अलग.
बाल बढ़ाने के लिए लगाए जा सकते हैं ये आयुर्वेदिक हेयर ऑयल, कमर के नीचे तक बढ़ जाएंगे केश
चेहरे पर कैसे लगाएं विटामिन ई कैप्सूल | How To Apply Vitamin E Capsule On Face
एलोवेरा जैल के साथ
विटामिन ई कैप्सूल को एलोवेरा जैल के साथ चेहरे पर लगाया जा सकता है. एलोवेरा जैल और विटामिन ई कैप्सूल के इस्तेमाल से स्किन का रूखापन दूर हो जाता है. इससे स्किन पर दिखने वाले डार्क स्पॉट्स भी हल्के होने लगते हैं. साथ ही, इस मिश्रण से स्किन को एंटी-ऑक्सीडेंट गुण मिलते हैं जो स्किन पर फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान को दूर करते हैं.
ग्रीन टी, शहद और विटामिन ई
एक कप में ग्रीन टी पकाएं और इसमें एक चम्मच शहद और 2 विटामिन ई कैप्सूल्स डालकर अच्छे से मिला लें. इस मिश्रण को फेस मास्क बनाने के लिए इसमें 2 चम्मच चावल का आटा मिलाया जा सकता है. इसे चेहरे पर 15 से 20 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें. त्वचा पर निखार आ जाता है.
नारियल तेल और विटामिन ई
चेहरे को नमी और चमक देने के लिए नारियल के तेल में विटामिन ई कैप्सूल मिलाकर चेहरे पर लगाई जा सकती है. इसके लिए 2 कैप्सूल लेकर उसमें 4 से 5 चम्मच नारियल का तेल मिला लें. इस मिश्रण को किसी शीशी में भरकर रखा जा सकता है और हफ्ते में 3 से 4 बार इसका इस्तेमाल किया जा सकता है. एक बार के इस्तेमाल के लिए इस मिश्रण को एक उंगली के बराबर ही चेहरे पर मलें.
सादा भी लगा सकते हैं
ग्लास स्किन पाने के लिए आप चाहे तो विटामिन ई कैप्सूल को चेहरे पर सादा भी लगा सकते हैं. इसे चेहरे पर मलकर 20 मिनट रखने के बाद धोकर हटाया जा सकता है. इस तरह विटामिन ई लगाने पर झुर्रियों, डार्क स्पॉट्स (Dark Spots) और बेजान त्वचा की दिक्कत दूर होती है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.