News

सरकार और RBI के दिशानिर्देश, NPA वसूली की कड़ी प्रक्रिया, कर्जदारों को नहीं मिलेगा कोई लाभ



<p style="text-align: justify;"><strong>RBI Regulations:</strong> वित्त मंत्रालय ने संसद में स्पष्ट किया है कि सरकार बैंकों की ओर से कर्जदारों को दिए गए ऋण को माफ नहीं करती है. वित्त मंत्रालय का ये बयान भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के दिशा-निर्देशों और बैंकों की नीति के आधार पर आया है. मंत्रालय ने बताया कि बैंकों की ओर से ‘नॉन परफॉर्मिंग एसेट्स’ (NPA) को ‘बट्टे खाते’ में डाले जाने से उधारकर्ताओं की देनदारियां माफ नहीं होती हैं. इसका मतलब ये है कि बट्टे खाते में डालने से उधारकर्ताओं की जवाबदेही खत्म नहीं होती और उन्हें कोई अनुचित लाभ नहीं मिलता.</p>
<p style="text-align: justify;">NPA के मामलों में सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं. पिछले पांच वित्तीय वर्षों में शेड्यूल्ड कमर्शियल बैंकों ने कुल 6,82,286 करोड़ रुपये की वसूली की है. वित्त मंत्रालय के अनुसार बैंकों NPA की स्थिति को सुधारने के लिए वसूली की प्रक्रिया को और सख्त किया है. मंत्रालय ने यह भी बताया कि ऋण वसूली के लिए बैंकों की नीतियों और नियमों को कड़ा किया गया है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कर्ज वसूली की सख्त कार्रवाई</strong></p>
<p style="text-align: justify;">कर्ज वसूली और दिवालियापन की प्रक्रिया में दोषी पाए जाने वाले आरोपियों पर सख्त कानूनी कदम उठाए जा रहे हैं. मंत्रालय ने बताया कि जो लोग कर्ज की वसूली में गड़बड़ी करते हैं या धोखाधड़ी में लिप्त होते हैं उनके खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.</p>
<p style="text-align: justify;">इन मामलों में जहां बड़ी राशि शामिल होती है वहां सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ओर से कार्रवाई की जाती है. मंत्रालय ने इस बात को भी स्पष्ट किया कि उधारकर्ताओं के खिलाफ सरकार और बैंकों का रुख बहुत कड़ा है ताकि धोखाधड़ी और NPA की समस्या को कंट्रोल में किया जा सके.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/news/india/sambhal-violence-bjp-samajwadi-party-accusing-each-other-jiyaur-rehman-giriraj-singh-sp-singh-baghel-ann-2830488">Sambhal Violence: BJP ने गोधरा कांड से की संभल हिंसा की तुलना! जियाउर रहमान बर्क बोले- पुलिस के साथ आए थे हुड़दंगी, जानें बवाल पर किसने क्या कहा</a></strong></p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *