सपा-कांग्रेस गठबंधन को नहीं हुए 4 दिन और बगावत शुरू! फर्रुखाबाद नहीं मिला तो आग बबूला हुए सलमान खुर्शीद
SP-Congress Alliance: समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में साथ-साथ ताल ठोकने का फैसला लिया है. इस गठबंधन के ऐलान को अभी चार दिन भी नहीं हुए हैं कि कांग्रेस के भीतर से ही बगावती सुर सुनाई देने लगे हैं. ये सुर निकले हैं पार्टी के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद की ओर से.
पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ”फर्रुखाबाद से मेरे रिश्तों को कितने इम्तिहान का सामना करना पड़ेगा? सवाल मेरा नहीं पर हमारे सब के मुस्तकाबिल का है, आने वाली नस्लों का है. किस्मत के फैसलों के सामने कभी झुका नहीं. टूट सकता हूं, झुकूंगा नहीं. तुम साथ देने का वादा करो मैं नगमे सुनाता रहूं.”
दरअसल, बीजेपी के खिलाफ एकजुट हुए विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ में शामिल अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने बुधवार (21 फरवरी) को यूपी में सीट शेयरिंग को लेकर फॉमूला की घोषणा की थी.
इसके तहत राज्य की 80 लोकसभा सीटों में से कांग्रेस को 17 सीटें तो राज्य की बाकी 63 सीटों पर सपा और गठबंधन के अन्य सहयोगी दलों के उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे. सपा जिन 63 सीटों पर चुनावी मैंदान में उतेरगी उसमें फर्रुखाबाद सीट भी है.
फ़र्रुख़ाबाद से मेरे रिश्तों के कितने इम्तहान का सामना करना पड़ेगा? सवाल मेरा नहीं पर हमारे सब के मुस्तक़ाबिल का है, आने वाली नस्लों का है। क़िस्मत के फ़ैसलों के सामने कभी झुका नहीं । टूट सकता हूँ , झुकूँ गा नहीं। तुम साथ देनेका वादा करो, मैं नघमे सुनाता रहूँ
— Salman Khurshid (@salman7khurshid) February 23, 2024
कांग्रेस किन सीटों पर चुनाव लड़ेगी?
कांग्रेस को उत्तर प्रदेश में रायबरेली, अमेठी, कानपुर नगर, फतेहपुर सीकरी, बांसगांव, सहारनपुर, प्रयागराज, महराजगंज, वाराणसी, अमरोहा, झांसी, बुलंदशहर, गाजियाबाद, मथुरा, सीतापुर, बाराबंकी और देवरिया सहित 17 सीट पर चुनाव लड़ेगी.