Sports

सपना चौधरी के नए हरियाणवी गाने की यूट्यूब पर धूम, ‘देवरानी जेठानी’ की नोकझोंक हुई सुपरहिट


सपना चौधरी के नए हरियाणवी गाने की यूट्यूब पर धूम, 'देवरानी जेठानी' की नोकझोंक हुई सुपरहिट

Sapna Choudhary Video: सपना चौधरी का नया सॉन्ग देवरानी जेठानी


नई दिल्ली:

हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) अपने गानों की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. सपना चौधरी भोजपुरी सिनेमा से लेकर बॉलीवुड और टेलीविजन तक की दुनिया में धूम मचा चुकी हैं. फिर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Haryanvi Dancer Sapna Choudhary) की जब भी कोई नया सॉन्ग आता है तो फैन्स उसे हाथोहाथ लेते हैं. सपना चौधरी का एक मजेदार नोकझोंक वाला गाना है जिसे यूट्यूब पर खूब प्यार मिल रहा है. देवरानी जेठानी सॉन्ग में सपना चौधरी (Dyorani Jethani Sapna Choudhary New Haryanvi Song) का एकदम देसी अंदाज देखा जा सकता है, यही नहीं देवरानी के साथ उनकी नोकझोंक का भी कोई जवाब नहीं है.

सपना चौधरी का गानी (Sapna Choudhary Ka Gana)

सपना चौधरी का गाना देवरानी-जेठानी बीते महीने आया था. इस गाने में देवरानी और जेठानी की नोकझोंक दिखाई गई है. सपना के साथ राखी लोछब डांस करती नजर आ रही हैं. दोनों अपने डांस से फैन्स को इंप्रेस कर रही हैं. इस गाने की बात करें तो इसे मीनाक्षी पांचाल और नोनू राणा ने गाया है. गाने के लिरिक्स प्रहलाद फागण ने लिखे हैं.

सपना चौधरी का देवरानी जेठानी (Sapna Choudhary Dyorani Jethani Song)

सपना चौधरी के देवरानी जेठानी हरियाणवी सॉन्ग की की बात करें तो ये 10 जनवरी को रिलीज हुआ था. इस गाने को अब तक 23 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस गाने को सुनने के बाद लोग ढेर सारे कमेंट भी कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा- सपना जेठानी जीत गई. दूसरे ने लिखा- मैं ते हमेशा से इन दोनों की जोड़ी देखना चाहता था, मजा आ गया. एक ने लिखा- सपना मैम और राखी की जोड़ी मस्त है, दोनों की एक्टिंग लाजवाब है. सपना चौधरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो आए दिन अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं उनकी फोटोज को लोग बहुत ज्यादा पसंद करते हैं. 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *