Sports

सनी लियोनी पहुंचीं महाकुंभ, पिंक सूट, सिर पर दुपट्टा और माथे पर तिलक ? क्या है इन वायरल तस्वीरों का सच




नई दिल्ली:

करनजीत कौर वोहरा जिन्हें आमतौर पर सनी लियोनी के नाम से जाना जाता है एक पॉपुलर भारतीय एक्ट्रेस हैं. वह अपनी अट्रैक्टिव पर्सनैलिटी और एक्टिंग स्किल से लाखों दिलों को जीत रही हैं. सनी रागिनी एमएमएस 2, वन नाइट स्टैंड, जिस्म 2 जैसी कई फिल्मों में अपने शानदार परफॉर्मेंस के चलते फैन्स के बीच पॉपुलर हैं. उन्होंने रईस के ‘लैला में लैला’ जैसे अपने डांस नंबरों के लिए भी खूब सुर्खियां बटोरी हैं. सनी लियोनी बिग बॉस समेत कई टीवी रियलिटी शो में भी नजर आ चुकी हैं. उन्हें एमटीवी के अपने पॉपुलर शो स्प्लिट्सविला के लिए खूब पसंद किया गया था. इसमें सनी ने रणविजय के साथ होस्टिंग की थी. हालांकि सनी अपने वायरल वीडियो के चलते फिर से चर्चा में हैं. देसी अवतार में सनी लियोन का वायरल वीडियो प्रयागराज में महाकुंभ में शूट किया गया बताया जा रहा है. 

रिकॉर्डिंग तुरंत इंटरनेट पर वायरल हो गई क्योंकि इसमें सनी घाट पर जाती हुई दिखाई दे रही थीं. ऊपर बताए गए वीडियो में सनी गुलाबी रंग का सूट पहने हुए दिखाई दे रही थीं. उन्होंने भारी झुमके और बिंदी के साथ अपने लुक को पूरा किया. उन्होंने अपने सिर को दुपट्टे से भी ढका हुआ था. उनके माथे पर चंदन और लाल तिलक लगा हुआ था. सनी का यह लुक उनके सभी फैन्स को पसंद आ रहा है.

इसकी सच्चाई चेक करने के लिए जब वीडियो ध्यान से देखी गई तो पता चला कि ये वीडियो असल में वाराणसी का है. सनी लियोन अपने म्यूजिक एल्बम के प्रमोशन के लिए 2023 में वाराणसी आई थीं, लेकिन अब इस वीडियो को गलत तरीके से महाकुंभ से जोड़ दिया गया है. 21 फरवरी, 2025 को एक फेसबुक यूजर ने भ्रामक कैप्शन के साथ वीडियो शेयर किया, ‘सभी पापों से खुद को शुद्ध करके, यहां सभी की पसंदीदा सनी लियोनी आ रही हैं.’ हालांकि, यह दावा पूरी तरह से झूठा है.

पोस्ट के अपलोड होने के बाद से ही यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया. कई यूजर्स ने इसे उसी भ्रामक दावे के साथ शेयर किया, जिससे इंटरनेट पर भ्रम की स्थिति पैदा हो गई. हालांकि बाद में सच्चाई सामने आई और ये पता चला कि वीडियो महाकुंभ का नहीं है.







Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *