सचिन तेंदुलकर के समर्थित उम्मीदवार सूरज सामत को हराकर अभय हडप बने MCA सचिव, जानें क्या कहा?
<p style="text-align: justify;"><strong>Maharashtra News:</strong> अभय हडप मंगलवार को सचिन तेंदुलकर समर्थित उम्मीदवार सूरज सामत को हराकर मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव बन गए. हडप को 196 वोट मिले, जबकि सामत को 337 मतपत्रों में से 141 वोट मिले. अभय हडप अजिंक्य नाइक की जगह सचिव बने हैं, जिन्हें जून में पूर्व अध्यक्ष अमोल काले के निधन के बाद एमसीए का अध्यक्ष चुना गया था. </p>
<p style="text-align: justify;">अभय हडप के पास शहर में क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित करने का तीन दशकों से अधिक का अनुभव है. मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव का चुनाव जीतने के बाद अभय हडप ने कहा, "मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मैं एक दिन एमसीए सचिव बनूंगा, या इस स्तर तक पहुंचूंगा. यह आम आदमी की जीत है."</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>‘मेरी जीत सभी क्लब सचिव और क्रिकेटरों की वजह से संभव’</strong><br />अभय हडप ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि मेरी जीत सभी क्लब सचिव और क्रिकेटरों की वजह से संभव हो सकी है. मेरे पास एक साल है और यह मेरे लिए मुंबई क्रिकेट और मैदानों के लिए बहुत कुछ करने के लिए पर्याप्त है. उन्होंने कहा, मैं (एमसीए) एपेक्स काउंसिल और हमारे अध्यक्ष अजिंक्य नाइक के साथ काम करना चाहता हूं, जिनका आदर्श वाक्य भी मेरे जैसा ही है – क्रिकेट की सेवा करना.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>‘अभय हडप को एक खेल प्रशासक के रूप में देखा’</strong><br />वहीं इस मौके पर बोलते हुए अजिंक्य नाइक ने कहा कि उन्होंने बचपन से अभय हडप को एक खेल प्रशासक के रूप में देखा है. नाइक ने कहा हडप पिछले 35 सालों से किक्रेट मैदानों के लिए काम कर रहे हैं. लगभग 25 साल पहले जब मैं बच्चा था., मैंने वर्ली में अजीत नाइक अंडर-14 टूर्नामेंट में खेला था. अभय हडप उस टूर्नामेंट के अग्रदूतों में से एक है और अभी भी उस कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं. नाइक ने कहा, पिछले सीज़न में 105 स्थानीय क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किए.</p>
<p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा वे 2011 से एमसीए के साथ काम कर रहे हैं. वह पिछले 35 वर्षों में विभिन्न खेलों से जुड़े रहे हैं. जब मैं बच्चा था तो वह वर्ली स्पोर्ट्स क्लब टूर्नामेंट (अजीत नाइक अंडर-14 टूर्नामेंट) के आयोजक थे, जिसमें रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे और भारत के अधिकांश खिलाड़ी खेल चुके हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: <a title="मुंबई के मालाड में हाई स्पीड कार ने 27 वर्षीय महिला को रौंदा, इलाज के दौरान मौत" href="https://www.abplive.com/states/maharashtra/mumbai-high-speed-ford-car-driver-kills-27-year-old-woman-2775747" target="_blank" rel="noopener">मुंबई के मालाड में हाई स्पीड कार ने 27 वर्षीय महिला को रौंदा, इलाज के दौरान मौत</a></strong></p>
Source link