संसद में आज पास होगा बजट, BJP और कांग्रेस ने जारी किया व्हिप… ये हैं आज की बड़ी खबरें

1.आज पास होगा बजट, BJP, कांग्रेस ने जारी किया व्हिप
संसद में आज सरकार बजट को पास करा सकती है. बीजेपी ने अपने सभी सांसदों के लिए व्हिप जारी किया है. कांग्रेस ने भी व्हिप जारी कर सभी सांसदों को सदन में मौजूद रहने के लिए कहा है. कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, उनको आशंका है कि, सरकार बजट पर अब आगे चर्चा न कराकर गिलोटीन के रास्ते इसे पास करा सकती है.
2.बिहार के सभी विपक्षी सांसद आज संसद में करेंगे प्रदर्शन
बिहार के सभी विपक्षी सांसद आज संसद में विरोध प्रदर्शन करेंगे. ये प्रदर्शन बिहार में आरक्षण बढ़ाने वाले क़ानून को लेकर होने जा रहा है. आरक्षण की सीमा बढ़ाए जाने को लेकर बनाए गए क़ानून को हाईकोर्ट ने रद्द कर दिया था. हालांकि महागठबंधन की मांग है कि इस क़ानून को संविधान की नौवीं अनुसूची में डाला जाए.
3.बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर विपक्ष ने साधा निशाना
बिहार के सीएम नीतीश कुमार एक बार फिर विपक्ष के निशाने पर हैं. वे एक कार्यक्रम में राष्ट्रगान के दौरान हंसते हुए दिखाई दिए. जिसके चलते आरजेडी ने नीतीश पर सवाल उठाए. लालू यादव ने कहा कि राष्ट्रगान का अपमान हम नहीं सहेंगे.
4.कर्नाटक : 48 नेता हनीट्रैप के शिकार
कर्नाटक के लोक निर्माण मंत्री सतीश जारकीहोली ने खुलासा किया कि राज्य के एक वरिष्ठ मंत्री को फंसाने के लिए दो बार ‘हनी ट्रैप’ की कोशिश की गई, लेकिन वो कोशिश नाकाम रहीं. साथ ही उन्होंने कहा कि 48 नेता हनीट्रैप के शिकार हो चुके हैं.इसलिए इस मामले की गहन जांच जरूरी है.
5.UP: IAS अधिकारी अभिषेक प्रकाश सस्पेंड
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने IAS अधिकारी और इन्वेस्ट यूपी के सीईओ अभिषेक प्रकाश को सस्पेंड कर दिया है. ये कार्रवाई भ्रष्टाचार के मामले में हुई. अभिषेक प्रकाश पर आरोप है कि वे सोलर उद्योग लगाने के लिए एक कंपनी से 5 फीसदी कमीशन मांग रहे थे. इस मामले में एक मिडिल मैन निकांत जैन को भी गिरफ्तार किया गया है.
6.नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों ने बड़ा ऑपरेशन किया है. दो अलग-अलग एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने 30 नक्सली मार गिराए. हालांकि एनकाउंटर के दौरान एक जवान भी शहीद हो गया.
7. नागपुर में हटा कर्फ्यू
नागपुर में हिंसा के बाद आखिरकार कर्फ्यू हटा दिया गया है. साथ ही अब तक 100 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं. लोगों को भड़काने के मामले में गिरफ्तार फहीम ख़ान पर देशद्रोह का मामला भी दर्ज कर लिया गया है.
8.केंद्रीय मंत्री के दो सगे भांजे के बीच झड़प
बिहार के भागलपुर में केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के दो भांजों में झड़प हुई. इस दौरान फायरिंग में एक की मौत हो गई है. जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है.दोनों के बीच पानी को लेकर विवाद हुआ था. घटना की जानकारी मिलने के बाद जिले के तमाम आला अधिकारी डॉ एनके यादव के नर्सिंग होम पहुंचे. मामले की तहकीकात की जा रही है.
9.दिल्ली के रोहिणी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़
दिल्ली में रोहिणी के बेगमपुर इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. जिसमें दो बदमाशों को गोली लग गई. पुलिस ने 3 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. एक पर 70 से ज्यादा मामले हैं.
10. अपनी ही नाबालिग बहन से किया रेप
डीडवाना जिले के मकराना थाना क्षेत्र में भाई बहन के पवित्र रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां ड्रग्स की लत में डूबे बड़े भाई ने अपनी ही 15 साल की नाबालिग बहन को अपनी हवस का शिकार बना डाला. यही नहीं जब पीड़िता ने अपने माता-पिता को इस घटना के बारे में बताया तो उन्होंने बदनामी के डर से पीड़ित बेटी की ही हत्या की साजिश रच डाली. पीड़िता ने किसी तरह अपने जीजा को फोन कर मदद मांगी और पूरी घटना बताई.
11. नशे में धुत युवक ने मंदिर पर पथराव किया
कर्नाटक के बेलगाम में शराब के नशे में धुत एक युवक ने अश्वत्थामा मंदिर पर पथराव किया. जैसे ही इसकी खबर स्थानीय लोगों को मिली. लोगों ने युवक को पकड़कर उसे खंभे से बांध दिया और इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि युवक शराब के नशे में था और उसका मानसिक उपचार चल रहा है.
12. बिलासपुर में चाचा-भतीजे की दबंगई का वीडियो वायरल
बिलासपुर के रतनपुर थाना क्षेत्र में एक महिला के घर में चाचा-भतीजा ने जबरन घुसकर तोड़फोड़ की. महिला को बेरहमी से पीटा गया और उसके घर का छप्पर तोड़ दिया गया. पीड़िता ने प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
13.अजमेर में बिना नोटिस डॉक्टर के घर चलाया बुलडोजर
अजमेर में एक डॉक्टर के घर बिना नोटिस दिए बुलडोजर चला दिया गया. डॉक्टर कुलदीप शर्मा के मुताबिक ADA को पूरे पैसे देकर जमीन खरीदी थी, लेकिन अब अथॉरिटी ने कहा कि गलती से ज्यादा जमीन अलॉट कर दी गई और फिर अचानक कार्रवाई कर दी गई..घटना के विरोध में प्राइवेट डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं.
14.ऑनलाइन गेमिंग की लत बनी जानलेवा
अजमेर के आदर्श नगर थाना क्षेत्र में एक प्राइवेट बैंक में कार्यरत फाइनेंस कर्मचारी ने ऑनलाइन गेमिंग की लत के कारण आत्महत्या कर ली. मृतक भूपेंद्र कुमार ने मंगलवार देर रात अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. बुधवार सुबह जब परिवार के लोग उसे उठाने पहुंचे, तो वह फंदे पर लटका मिला. परिजन उसे तुरंत जेएलएन अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं परिजनों की शिकायत पर मृतक के सब का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया.
15.यूट्यूब देखकर खुद की कर दी सर्जरी
मथुरा में एक शख्स ने पेट दर्द होने पर यूट्यूब देखकर खुद ही अपनी सर्जरी कर ली. खुद से 11 टांके भी लगा दिए. लेकिन जैसे ही पेन किलर इंजेक्शन का असर खत्म हुआ, वो दर्द से चिल्लाने लगा. तब परिजन उसे अस्पताल लेकर गए. शख्स की हालत गंभीर बनी हुई.
16. उत्तर प्रदेश में एक घर में लगी आग
महोबा शहर कोतवाली क्षेत्र के नयापुरा नैकाना मोहल्ले में गुरुवार को घरेलू गैस सिलेंडर में लगी आग से मकान जल गया. इस अग्निकांड में गृहस्थी का सारा सामान जल गया, जिससे पीड़ित परिवार को करीब 10 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है. हालांकि, फायर ब्रिगेड की सतर्कता के चलते बड़ी जनहानि टल गई.
17. ऑटो चालक ने ऑटो में बिठाए 14 बच्चे
यूपी के झांसी से चौकाने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें एक ऑटो चालक अपने ऑटो में एक नहीं बल्कि 14 छोटे-छोटे स्कूली बच्चों को बिठाकर ले जा रहा था .चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने उसे रोका और चालान कर दिया.
18.दिल्ली में नहीं चल पाएंगी बिना PUC सर्टिफिकेट वाली गाड़ियां
दिल्ली में एक अप्रैल से वो गाड़ियां नहीं चल पाएंगी जिनके पास PUC सर्टिफिकेट नहीं होगा. ऐसी गाड़ियों को पेट्रोल पंप पर फ्यूल भी नहीं मिलेगा. इसके लिए दिल्ली के हर पेट्रोल पंप पर एक खास मशीन लगाई जा रही है.
19. क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का हुआ तलाक
क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा का तलाक हो गया है. बॉम्बे हाइकोर्ट के आदेश पर फैमिली कोर्ट ने फैसला सुनाया .दोनों के बीच 4.75 करोड़ में सेटलमेंट की खबर है.
20.यूक्रेन ने रूस पर किया बड़ा हमला
सीजफायर की कोशिशों के बीच यूक्रेन ने रूस पर बड़ा हमला किया है. ये हमला रूस के बॉम्बर बेस पर ड्रोन से किया गया. रूस के मुताबिक इस हमले में अस्पताल, स्कूल और घरों को भी नुकसान पहुंचा है. हमले के चलते फ्लाइट ऑपरेशन को भी कुछ वक्त के लिए रोक दिया गया था.
21. यमन में हूती के मजबूत गढ़ में अमेरिका की एयरस्ट्राइक
यमन में हूती के मजबूत गढ़ में अमेरिकी एयरस्ट्राइक से बड़ा नुकसान हुआ है. अमेरिकी स्ट्राइक में हूती लड़ाकों के हथियार गोदाम और मिसाइल प्लेटफॉर्म तबाह हुए हैं. इस हमले की जद में कुछ बच्चे भी आए हैं जो घायल हो गए हैं.
22. बंद होगा अमेरिकी शिक्षा विभाग
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी शिक्षा विभाग को बंद करने के आदेश पर साइन कर दिए हैं. ट्रंप ने कहा कि हमारी पिछड़ी हुई शिक्षा व्यवस्था के लिए ये विभाग ही जिम्मेदार है. इसे बंद करने के लिए यूएस कांग्रेस में एक विधेयक पेश होगा.
23.गाजा: मलबे से एक महीने की बच्ची जिंदा निकली
गाजा के खान यूनिस में हुए हमले के बाद मलबे से एक महीने की बच्ची को निकाला गया. बच्ची सही सलामत है. हमले में बच्ची के माता-पिता और भाई मारे गए हैं.
24.भारत कर सकता है कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की मेजबानी
भारत कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की मेजबानी कर सकता है…खेल मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक भारत ने गुजरात में कॉमनवेल्थ खेलों के आयोजन के लिए दावा पेश कर दिया है…इससे पहले भारत ने 2010 में कॉमनवेल्थ खेलों की मेजबानी की थी.
25. अगले साल 31 मार्च से पहले देश होगा नक्सल मुक्त : अमित शाह
छत्तीसगढ़ में 22 नक्सलियों के मारे जाने पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि ‘नक्सल मुक्त भारत अभियान’ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. मोदी सरकार नक्सलियों के विरुद्ध रुथलेस अप्रोच से आगे बढ़ रही है और समर्पण से लेकर समावेशन की तमाम सुविधाओं के बावजूद जो नक्सली आत्मसमर्पण नहीं कर रहे, उनके खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है. उन्होंने ये भी कहा कि अगले साल 31 मार्च से पहले देश नक्सल मुक्त हो जाएगा.