संभल CO अनुज चौधरी के समर्थन में उतरे यति नरसिंहानंद, सीएम योगी से की बड़ी मांग
<p style="text-align: justify;"><strong>UP Politics:</strong> गाजियाबाद में श्री पंच जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर और डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद गिरी ने भी संभल सीओ अनूज चौधरी का समर्थन किया है. महंत यति नरसिंहानंद गिरी ने इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदिनाथ की भी तारीफ की और कहा कि योगी जी जल्दी ही देश के प्रधानमंत्री बने और यह देश सनातन वैदिक राष्ट्र बने. </p>
<p style="text-align: justify;">महंत यति नरसिंहानंद गिरी ने संभल सीओ अनुज चौधरी के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि है संभल के सीओ अनुज चौधरी ने कुछ गलत नहीं कहा है. उसने यही तो लोगों से निवेदन किया कि आप लोगों का जुम्मा साल में 52 बार आता है और होली तो साल में एक बार आती है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ईद मनाने को लेकर सरकार से की बड़ी मांग</strong><br />महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद सरस्वती ने कहा है कि ‘मैं योगी जी चाहिए कहना चाहूंगा कि जो बाहर के मुस्लिम देशों में हिंदुओं के त्योहार पर सुविधा हिंदुओं को मिलती है वैसे ही सुविधा यहां मुस्लिम त्योहार पर मुसलमानों को मिलनी चाहिये. उन्होंने मांग की है कि जिस तरह होली सऊदी अरब, पाकिस्तान, अफगानिस्तान सहित मुस्लिम देशों में मनाई जाती है उसी तरह भारत मे ईद मनाई जानी चाहिये. महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद सरस्वती ने कहा है कि संभाल के अनुज चौधरी को मेरी तरफ से बहुत-बहुत आशीर्वाद देश को अनुज चौधरी जैसे शेर चाहिए.</p>
<p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि, संभल सीओ अनुज चौधरी पिछले दिनों दिए अपने एक बयान की वजह से चर्चाओं में हैं. दरअसल संभल सीओ अनुज चौधरी ने कहा था कि "जुमा साल में 52 बार आता है, होली साल में 1 बार आती है. मुस्लिम समुदाय के लोगों को यदि ये लगता है कि होली के रंग से आपका धर्म भ्रष्ट हो जाएगा तो उस दिन घर से न निकलें. अगर होली पर कोई उपद्रवी गलत कार्य करता हुआ पाया जाता है तो उसकी बक्शीश नहीं होगी. संभल में हम शांति व्यवस्था बिगड़ने नहीं देंगे."</p>
<p style="text-align: justify;">ये भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/states/up-uk/basti-school-notice-for-student-exam-cancel-if-anyone-play-holi-and-color-and-gulal-ann-2900126"><strong>बच्चों के पास मिला रंग या गुलाल तो एग्जाम होगा कैंसिल, होली से पहले स्कूल ने जारी किया फरमान</strong></a></p>
Source link