संभल शाही जामा मस्जिद प्रबंध समिति के अध्यक्ष की गिरफ्तारी को परिवार ने बताया साजिश

Sambhal Jama Masjid: उत्तर प्रदेश में संभल की शाही जामा मस्जिद की प्रबंध समिति के अध्यक्ष जफर अली को पिछले साल 24 नवंबर को हुई हिंसा के मामले में रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया. जफर अली के बड़े भाई ताहिर अली ने आरोप लगाया है कि उनके भाई को सोमवार को संभल हिंसा मामले की जांच के लिए गठित आयोग के समक्ष पेश होना था, इसीलिए उन्हें जानबूझकर गिरफ्तार करके जेल भेजने की साजिश रची गई. संभल के पुलिस अधीक्षक (एसपी) कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि जफर अली को पिछले साल 24 नवंबर को हुई हिंसा के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है.
आज जमानत की अर्जी देंगे
रविवार को जब पुलिस जफर अली को गिरफ्तार कर चंदौसी के एक अस्पताल में मेडिकल जांच के लिए ले जा रही थी तो उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘मैंने कोई दंगा नहीं भड़काया. मुझे झूठा फंसाया गया है.” इस बीच, रविवार को चंदौसी की एक अदालत ने जफर अली की जमानत खारिज कर दी और उनको दो दिन की रिमांड पर मुरादाबाद जेल भेज दिया गया. अली के वकील ने कहा कि वह सोमवार को जिला जज की अदालत में जमानत के लिए अर्जी देंगे. अली के वकील आमिर हुसैन ने कहा, ‘‘सिविल जज आदित्य सिंह की अदालत में जफर अली की जमानत पर बहस हुई. अदालत ने जमानत खारिज कर दी और उनको दो दिन की रिमांड पर जेल भेज दिया गया. जफर अली को मुरादाबाद जेल भेज दिया गया है. सोमवार को हम जिला जज संभल की अदालत में जमानत के लिए अर्जी देंगे.”
मामला क्या है
इससे पहले, संभल कोतवाली के प्रभारी अनुज कुमार तोमर ने बताया था कि अली को पुलिस के विशेष जांच दल (एसआईटी) ने पिछले साल 24 नवंबर को जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा के मामले में बयान दर्ज करने के लिए हिरासत में लिया है. उन्होंने बताया था कि अली को एसआईटी ने हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. पिछले साल जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई थी तथा कई पुलिसकर्मियों समेत कम से कम 19 अन्य लोग जख्मी हो गए थे. घटना के बाद अली ने संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया था कि हिंसा के लिए पुलिस क्षेत्राधिकारी अनुज चौधरी और उप जिलाधिकारी वंदना मिश्रा जिम्मेदार हैं और पुलिस की ही गोली से चार लोगों की मौत हुई है.
परिवार ने क्या कहा
जफर अली के बड़े भाई ताहिर अली ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि रविवार 11:15 बजे पुलिस निरीक्षक और जांच अधिकारी उनके घर पहुंचे थे और कहा था कि पुलिस क्षेत्राधिकारी कुलदीप सिंह जफर अली से बात करना चाहते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि जफर अली को सोमवार को संभल हिंसा की जांच के लिए गठित आयोग के समक्ष बयान देना था, इसीलिए पुलिस ने उन्हें जानबूझकर गिरफ्तार करके जेल भेजने की साजिश रची है. उन्होंने कहा कि जफर अली संभल हिंसा के बाद संवाददाता सम्मेलन में दिए गए अपने बयान पर कायम हैं और आगे भी कायम रहेंगे. संभल हिंसा के लिए विदेश से धन मिलने के आरोपों के बारे में ताहिर अली ने कहा, ‘‘पांच नए पैसे की भी फंडिंग नहीं की गई है. हम अदालत में लड़ेंगे और विजयी होकर निकलेंगे.” उन्होंने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, ‘संभल का प्रशासन जनता को भड़का रहा है. वह तनाव खत्म नहीं करना चाहता. हम तनाव खत्म करना चाहते हैं. यहां के सभी पुलिस अधिकारी और उच्च अधिकारी, सभी तनाव पैदा कर रहे हैं.”