संभल में एएसआई की टीम ने नए मिले मंदिर समेत कई स्थानों का किया सर्वेक्षण
लखनऊ:
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की टीम ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश स्थित संभल का दौरा किया और यहां मिले नए मंदिर, कुएं तथा अन्य जगहों का निरीक्षण किया.संभल के जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया ने बताया कि आज एएसआई की टीम ने संभल में सर्वेक्षण किया. एएसआई ने आज सुबह से सर्वे शुरू कर दिया था और दोपहर बाद 3.30 बजे काम पूरा कर लिया. उन्होंने नए मिले मंदिर और कुछ तीर्थों का सर्वे किया जिसमें भद्रक आश्रम, स्वर्गदीप और चक्रपाणि आश्रम और श्मशान मंदिर शामिल हैं. चतुर्मुख कूप और मोक्ष कूप समेत 19 कूपों का भी सर्वे किया गया.
जिलाधिकारी ने बताया कि अभी नए मिले मंदिर का भी सर्वे किया गया है. चतुर्मुख कूप, मोक्ष कूप समेत जितने भी कूप हैं, उन सबका सर्वे हुआ. हम लोगों ने पहले ही पैमाइश करवा कर रख ली थी, जिससे किसी प्रकार की देरी न हो. टीम आज हो सकता रुके. सर्वे टीम में चार सदस्य थे जिन्होंने 8-10 घंटे में अपना काम पूरा किया.
सर्वे टीम के साथ डीएम राजेंद्र पेंसिया भी मौजूद रहे. सुरक्षा को देखते हुए कार्तिकेश्वर महादेव मंदिर क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रही. सीसीटीवी कैमरे लगाकर क्षेत्र की निगरानी की गई. डीएम ने ही मंदिर, कुएं और मूर्तियों की कार्बन डेटिंग के लिए एएसआई को पत्र लिखा था जिसके बाद टीम ने सर्वे किया.
टीम को सर्वे के दौरान क्या-क्या मिला है, इसकी अभी रिपोर्ट तैयार की जाएगी और उसके बाद शासन को सौंपी जाएगी.
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के संभल में 14 दिसंबर को बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी के दौरान डीएम-एसपी को खग्गू सराय में भगवान शिव का मंदिर मिला था जो कई साल से बंद था. दोनों अधिकारियों ने गेट खुलवाया और मंदिर की सफाई कराई. स्थानीय लोगों ने दावा किया कि यह मंदिर कई साल पुराना है. इसके बाद यहां एक और मंदिर मिला है जिसकी साफ-सफाई के बाद पूजा-अर्चना शुरू हो गई है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)