श्रीनगर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, कई घंटों से जारी है सर्च ऑपरेशन
Jammu & Kashmir: भारतीय सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस ने खुफिया इनपुट के आधार पर हरवान, श्रीनगर में एक संयुक्त अभियान शुरू किया था. इस अभियान में उन्होंने एक आतंकवादी को मार गिराया है. जानकरी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना की संयुक्त टीम ने एक गैर-स्थानीय समूह की मौजूदगी तलाशी अभियान शुरू किया था.
इस तलाशी के दौरान आतंकियों ने गोलीबारी शुरू हो गई थी. जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस ने एक आतंकी को मार गिराया है. यह मुठभेड़ रात 11.30 बजे के करीब शुरु हुई थी.
J&K: On 2nd December 2024, based on specific intelligence input, a joint operation was launched by Indian Army & J&K Police at Harwan, Srinagar. During search initial contact was established. Operation is in progress.
— ANI (@ANI) December 3, 2024
कश्मीर जोन पुलिस ने जारी किया बयान
कश्मीर जोन पुलिस ने अपने बयान में कहा है कि विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षा बलों के संयुक्त दलों ने दाचीगाम जंगल के ऊपरी इलाकों में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया. संपर्क स्थापित हो गया है. अभियान जारी है.
श्रीनगर में बढ़ाई गई सुरक्षा
सुरक्षा बढ़ा दी गई है क्योंकि भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हरवान में संयुक्त अभियान शुरू किया है. मुठभेड़ स्थल की ओर जाने वाली सभी सड़कों को पुलिस द्वारा सील कर दिया गया है. दाचीगाम के जंगल में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया.
#WATCH | जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है क्योंकि भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हरवान में संयुक्त अभियान शुरू किया है। मुठभेड़ स्थल की ओर जाने वाली सभी सड़कों को पुलिस द्वारा सील कर दिया गया है।
दाचीगाम के जंगल में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक… pic.twitter.com/FiPh0UqWZF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2024
जब्रवान की पहाड़ियों के बीच छिपे हुए आतंकी
यह मुठभेड़ जिस इलाके में हो रही है, वो दाचीगाम नेशनल पार्क का ही एक हिस्सा है. यह हिस्सा जब्रवान की पहाड़ियों के बीच स्थित है. आतंकी इलाके का इस्तेमाल बांडीपोर-कंगन-गांदरबल से दक्षिण कश्मीर जाने के लिए या फिर दक्षिण कश्मीर से गांदरबल के रास्ते बांडीपोर की तरफ जाने के लिए करते हैं.