श्रीदेवी को हुआ था जाह्नवी कपूर पर शक, एक लड़के के चक्कर में बेटी के स्कूल पहुंच गई थी एक्ट्रेस
जाह्नवी कपूर बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेसेज में से एक हैं. बहुत ही कम समय में उन्होंने अपने काम से एक पहचान बना ली है. उन्होंने साल 2018 में धड़क से डेब्यू किया जो कमर्शियली सक्सेसफुल रही. हालांकि इसकी रिलीज से ठीक पहले उन्हें पर्सनल लाइफ में एक बड़ा झटका लगा उनकी मां और लीजेंड्री एक्ट्रेस श्रीदेवी का निधन हो गया.
जाह्नवी कपूर ने बताया श्रीदेवी से जुड़ा किस्सा
कुशा कपिला के साथ ‘स्वाइप राइड विंद टिंडर’ नाम के एक शो में जाह्नवी ने अपनी मां श्रीदेवी से जुड़ा एक किस्सा सुनाया था जब श्रीदेवी अचानक उनके स्कूल पहुंच गई थीं. जाह्नवी ने बताया कि श्रीदेवी को शक था कि वह किसो को डेट कर रही हैं. जाह्नवी ने कहा, “मम्मा मेरे स्कूल आईं जब उन्हें पता चला कि इस लड़के को मुझ पर क्रश है. उन्होंने सीधे मेरी टीचर से शिकायत कर दी. उन्होंने कहा मैंने जाह्नवी को इसलिए स्कूल नहीं भेजती कि ये सब बकवास हो.
जब एक्ट्रेस से पूछा गया कि क्या बॉलीवुड ने प्यार के बारे में उनकी सोच को शेप दी है तो उन्होंने कहा, “यह असल में आपकी मेंटल सिचुएशन पर और आपकी जिंदगी में मौजूद लोगों पर निर्भर करता है. हां फिल्मों ने प्यार के प्रति मेरे नजरिए पर बहुत असर डाला है.
वर्कफ्रंट पर जान्हवी कपूर
जाह्नवी हाल ही में नितीश तिवारी की फिल्म बवाल में वरुण धवन के साथ नजर आई थीं. अब वह ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ में राजकुमार राव के साथ नजर आएंगी. फिलहाल वह ‘उलझ’ की शूटिंग कर रही हैं जो एक भारतीय विदेश सेवा अधिकारी के इर्द-गिर्द घूमती है. इन दोनों के अलावा वह तेलुगू फिल्म देवारा में भी नजर आएंगी जिसमें जूनियर एनटीआर लीड रोल में हैं.